न्यूज़ पोटली: रोजाना खबरों की खुराक.
उन्नाव बलात्कार पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने खिलाफ चल रहे एक मामले को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की है. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आतंकी संबंधों के चलते गिरफ्तार आतंकी बिट्टा कराटे की पत्नी समेत, चार सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया दिया. यमुना नदी का खतरे का निशान 205.33 मीटर पर है लेकिन शनिवार को दिल्ली में यमुना का जलस्तर 205.99 मीटर हो गया. एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेडे को जाति के मामले में राहत मिली है. शुक्रवार को भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में चाकू से हमला हुआ, अंतिम समाचार मिलने तक उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.
होस्ट: बसंत कुमार
प्रोड्यूसर: तहरीम रौशन
एडिटिंग: हसन बिलाल