पश्चिम बंगाल सरकार में कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी आजकल काफी चर्चा में हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोप में हाल ही में गिरफ्तार किया है. साथ ही उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी हिरासत में लिया गया है. अर्पिता के घर से छापेमारी के दौरान करोड़ों रूपए की नगदी, जेवरात और मोबाइल फोन बरामद हुए. यह कार्रवाई शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ से हुई लंबी पूछताछ के बाद की गई है.
आखिर यह घोटाला क्या है, और पार्थ चटर्जी के अलावा और किस-किस पर इसमें शामिल होने का आरोप है? ममता सरकार में कब और कैसे यह घोटाला हुआ, और इस समय यह चर्चा में क्यों है - इन सारे सवालों के जवाब जानेंगे सारांश के इस अंक में.
देखें पूरा वीडियो-