राज्यसभा से विपक्ष के तीन और सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. अब तक कुल 27 सांसद निलंबित. पश्चिम बंगाल में पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर पर एक बार फिर ईडी ने छापेमारी की है. इसके बाद ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया. मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक ही सुई से 30 बच्चों को कोरोना के टीके लगए गए हैं. गुरुवार को एक बार फिर संसद में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर हंगामा हुआ है. इराक में शिया नेता मुक्तदा अल-सदर के सैकड़ों समर्थकों ने ईरान समर्थित पार्टियों द्वारा प्रधानमंत्री के लिए एक उम्मीदवार के खिलाफ प्रदर्शन में ईरान विरोधी नारे लगाए और बग़दाद की संसद में घुसकर जमकर हंगामा किया.
होस्ट- अवधेश कुमार
प्रोड्यूसर- रोशन भट्ट
एडिटिंग- हसन बिलाल
***
आप इन चैनलों पर भी सुन सकते हैं न्यूज़ पोटली :Apple Podcasts | Google Podcasts | Spotify | Castbox | Pocket Casts | TuneIn | Stitcher | Breaker | Overcast | JioSaavn | Podcast Addict | Headfone