न्यूज़ पोटली: रोजाना खबरों की खुराक.
केंद्र सरकार ने मंगलवार को घोषणा की है कि मिशन मोड में काम करते हुए अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों की भर्ती की जाएगी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस में ईडी द्वारा भेजे गए समन पर आज भी हुए पेश, असम की राजधानी गुवाहाटी के निजारपुर में मंगलवार को हुए भूस्खलन में चार लोगों की मौत, पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री अमित मित्रा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र. उन्होंने जीएसटी के साथ राज्यों को मिलने वाले मुआवजे को इस महीने के बाद अगले 3 से 5 साल के लिए जारी रखने की गुजारिश की है, और दक्षिण कोरिया के शीर्ष राजनयिक ने दावा किया कि उत्तर कोरिया ने एक नए परमाणु परीक्षण की तैयारी पूरी कर ली है.
होस्ट: बसंत कुमार
प्रोड्यूसर: तहरीन रौशन
एडिटिंग: समरेंद्र के दास
***
आप इन चैनलों पर भी सुन सकते हैं न्यूज़ पोटली :Apple Podcasts | Google Podcasts | Spotify | Castbox | Pocket Casts | TuneIn | Stitcher | Breaker | Overcast | JioSaavn | Podcast Addict | Headfone