केंद्र सरकार ने कम से कम 17 लक्ष्यों को हासिल करने का समय निर्धारित किया है, लेकिन काम की गति को देखकर लगता नहीं कि ऐसा हो पाएगा.
यह साल, भारत की स्वतंत्रता का 75वां वर्ष है और देश इसे आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के रूप में मना रहा है. भारत सरकार ने 2022 में कम से कम 17 लक्ष्यों को हासिल करने की समय सीमा निर्धारित की है. लेकिन दुर्भाग्य से इन सभी लक्ष्यों को तय समय सीमा के अंदर हासिल नहीं किया जा सकता क्योंकि इनकी प्रगति बेहद धीमी है.
दो जून 2022 को, स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरमेंट इन फिगर्स का, 2022 का वार्षिक संस्करण जारी हुआ. इस रिपोर्ट में पर्यावरण, विकास, अर्थव्यवस्था जैसे मोर्चों पर भारत की वर्तमान स्थिति को आंकड़ों के जरिए समझाया गया है. पहले यह समझते हैं कि भारत सरकार ने 2022 में कम से कम 17 लक्ष्यों को हासिल करने की समय सीमा निर्धारित की है. आंकड़ों में समझिए कि हकीकत क्या है-
(साभार- डाउन टू अर्थ)