आदिवासी और स्थानीय लोग जंगल में ही डेरा डाले हुए हैं ताकि पेड़ों को कटने से बचाया जा सके.
छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य जंगल को बचाने की मांग अब पूरे देश में की जा रही है. इस बीच बुधवार 4 मई को दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर विभिन्न संगठनों से जुड़े आदिवासी और पर्यावरण कार्यकर्ताओं के एक समूह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नारे लगाए. उन्होंने पोस्टर और गानों के जरिए अपनी बात रखी.
बता दें कि इस क्षेत्र में विभिन्न कोयला परियोजनाओं को अनुमति मिलने की वजह से संकट में पड़े हसदेव नदी, जंगल और वहां के गांवों को बचाने के लिए स्थानीय लोग पिछले 65 दिनों से ज्यादा से धरने पर बैठे हैं.
देखें पूरा वीडियो-