सारांश के इस एपिसोड में हम जानेगें, श्रीलंका की यह हालात कैसी हुई और भारत इस मौके पर कैसे श्रीलंका की मदद कर रहा है.
भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका की अर्थव्यवस्था खराब हो गई है. देश में हालात इतने खराब हैं कि लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों की मांग है कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे पद से इस्तीफा दे दें. कर्ज से दबे श्रीलंका की मदद के लिए भारत सामने आया है. भारत ने तेल और खाद्य सामग्री श्रीलंका को भेजा है.
सारांश के इस एपिसोड में हम जानेगें, श्रीलंका की यह हालात कैसी हुई और भारत इस मौके पर कैसे श्रीलंका की मदद कर रहा है.