अभी तक दिल्ली सरकार ने पांच जगहों पर तिरंगा लगाया है.
दिल्ली सरकार पूरे प्रदेश में 104.37 करोड़ रुपए खर्च कर 35 मीटर ऊंचे 500 झंडे लगवाने जा रही है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-22 के बजट में जिसका नाम देशभक्ति बजट था, उसमें सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 45 करोड़ रुपए आवंटित किए थे. सितंबर में जारी पहले टेंडर में अनुमानित खर्च राशि को संशोधित कर 84 करोड़ रुपए कर दिया गया.
सितंबर 23 को हुई मीटिंग में बताया गया कि “इस वित्तीय वर्ष के दौरान 45 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. साथ ही अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया जाएगा जब आवश्यक हो.”
एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने 611 जगहों की पहचान कर ली है जहां झंडे लगाए जाएंगे. जिसमें स्कूल, दिल्ली सरकार के दफ्तर, डीटीसी बस डिपो, कोर्ट, हॉस्पिटल आदि शामिल हैं.
बता दें कि अभी तक दिल्ली सरकार ने पांच जगहों पर तिरंगा लगाया है. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, कालकाजी से विधायक आतिशी और द्वारका से विधायक विनय मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा लगाया जा चुका है.