गाजीपुर लैंडफिल: आग लगने से घरों में फैले धुएं के कारण लोगों को सिर दर्द, आंखों में जलन और बुखार की समस्या

आग की ऊंची लपटों के साथ उठा जहरीला धुआं फैलने से कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को दुर्गंध और घुटन का सामना करना पड़ा.

   

सोमवार 28 मार्च को दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लग गई. आग की ऊंची लपटों के साथ उठा जहरीला धुआं आसपास की कॉलोनियों में फैल गया. बढ़ते धुएं के चलते लोगों ने अपने घरों की खिड़की और दरवाजे बंद कर दिए, दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं. स्थानीय लोगों को दम घुटने के कारण सिर दर्द, आंखों में जलन और बुखार की समस्या का सामना करना पड़ा.

देखें पूरा वीडियो-

Also see
article imageन्यूज़ पोटली 285: राज्यसभा ने सेवानिवृत्त सदस्यों को दी विदाई, फास्टर योजना की शुरूआत और मारियुपोल में संघर्ष विराम
article imageहैरत में हैं वैज्ञानिक, समय से पहले आई यह गर्मी बहुत महंगी पड़ने वाली है!

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like