पंजाब में ऐतिहासिक जीत के बाद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के सभी नए विधायकों की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में प्रदेश भर से कार्यकर्ता भी पहुंचे.
मोहाली में स्थित एक होटल में सुबह से ही आम आदमी पार्टी के विधायक पहुंचने लगे. यहा आए विधायकों से न्यूज़लॉन्ड्री ने बातचीत की. इस बैठक में आप पंजाब के प्रभारी जरनैल सिंह, सह प्रभारी राघव चड्डा और भगवंत मान शाम को पहुंचे. वहीं शुक्रवार शाम को भगवंत मान दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के घर मुलाकात करने पहुंचे. जहां उन्होंने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. साथ ही 16 मार्च को शपथ ग्रहण के लिए न्यौता भी दिया. जहां भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
 एनएल चर्चा 205: चार राज्यों में भाजपा की वापसी, पंजाब में ‘आप’ की बड़ी जीत और रूस- यूक्रेन युद्ध
एनएल चर्चा 205: चार राज्यों में भाजपा की वापसी, पंजाब में ‘आप’ की बड़ी जीत और रूस- यूक्रेन युद्ध फिर भाजपामय हुआ उत्तर प्रदेश
फिर भाजपामय हुआ उत्तर प्रदेश