दिल्ली की तर्ज पर 'नए बदलाव' के लिए पंजाब की जनता ने दिल खोल कर आम आदमी पार्टी को वोट दिया है.
जिस नए बदवाल की बात पंजाब की जनता दो महीने से कर रही थी, उस बदलाव को पंजाब की जनता ने गुरुवार को साबित कर दिया.
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत हासिल की है. पार्टी ने 117 सीटों में से 92 सीटों पर जीत हासिल की, वही सत्ता में रही कांग्रेस पार्टी की बुरी हार हुई. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई अन्य बड़े नेता हार गए. दो बार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी चुनाव हार गए.
यह चुनाव ऐतिहासिक रहा, इस चुनाव में प्रदेश के बहुत से दिग्गज नेता हार गए. 1960 के बाद यह पहला मौका है जब किसी पार्टी को 90 से ज्यादा सीटें मिली हैं.
आप समर्थकों का सुबह के शुरुआती रुझानों के साथ शुरू हुआ जश्न देर शाम तक चलता रहा, देखिए पूरा वीडियो-