योगी आदित्यनाथ का दावा है कि अपनी बुलडोजर नीति के तहत उन्होंने 'माफियाओं' से जुड़ी इमारतों के खिलाफ कार्रवाई की है.
उत्तर प्रदेश चुनाव में कानून व्यवस्था एक अहम मुद्दा बना हुआ है. यह योगी आदित्यनाथ के भाषणों में भी देखने को मिला है. योगी सरकार ने अपनी 'बुलडोजर नीति' का खूब प्रचार किया है. चुनाव प्रचार के दौरान कानपुर की एक रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि 11 मार्च के बाद से बुलडोजर फिर से निकलेंगे. तब तक उन्हें सर्विस के लिए भेजा गया है. योगी आदित्यनाथ का दावा है कि अपनी बुलडोजर नीति के तहत उन्होंने 'माफियाओं' से जुड़ी इमारतों के खिलाफ कार्रवाई की है.
जब न्यूज़लॉन्ड्री ने मऊ का दौरा किया, तो कई व्यापारियों ने आरोप लगाया कि गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के खिलाफ कार्रवाई के बहाने एक विशेष समुदाय को गैरकानूनी तरीके से निशाना बनाया गया. कई मुस्लिम व्यापारियों ने हमसे बात करने से इंकार कर दिया. इस बार के विधानसभा चुनाव प्रचार में भाजपा ने मुख्तार अंसारी के कंधे पर बंदूक रखते हुए, एक विशेष धर्म को निशाना बनाया है. लेकिन क्या यह उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को भी योगी सरकार के समर्थन में वोट डालने पर मजबूर करेगा? देखिए मऊ से हमारी ग्राउंड रिपोर्ट.