न्यूज़ पोटली: रोजाना खबरों की खुराक.
मुंबई की एक अदालत ने सीबीआई को कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख का बयान दर्ज करने की दी अनुमति, असम सरकार ने मंगलवार को राज्य को "अशांत क्षेत्र" घोषित कर राज्य में शस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम, 1958 यानी अफस्पा को इस साल अगस्त तक बढ़ाया, देश भर में कोरोना के 7 हजार 544 नए मामले आए सामने, मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूर्व कैबीनेट मंत्री और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला, भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने यूक्रेन में रूसी हमले में मारे गए एक भारतीय छात्र की मौत पर जताया दुख और फिनटेक प्लेटफॉर्म भारतपे ने बुधवार को सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर को कंपनी के सभी पदों से हटाया.
होस्ट- अवधेश कुमार
प्रोड्यूसर- तहरीम रौशन
एडिटिंग - उमराव सिंह
***
आप इन चैनलों पर भी सुन सकते हैं न्यूज़ पोटली :Apple Podcasts | Google Podcasts | Spotify | Castbox | Pocket Casts | TuneIn | Stitcher | Breaker | Overcast | JioSaavn | Podcast Addict | Headfone