उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव से दो दिन पहले शनिवार को ऐलान किया कि अगर उत्तराखंड में फिर से बीजेपी की सरकार बनती है तो तुरंत राज्य में समान नागरिक संहिता पर एक कमेटी बनाई जाएगी, उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में दो महीने से लापता दलित युवती का शव समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे फतेह बहादुर सिंह द्वारा बनवाए गए आश्रम के पास खाली जमीन से बरामद किया गया, देश भर में कोरोना के 50 हजार 407 नए मामले आए सामने, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिसंबर 2019 में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान के भुगतान के लिए वसूली नोटिस पर यूपी सरकार को लगाई फटकार और व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को अपनी इंडो पेसिफिक स्ट्रैटेजिक रिपोर्ट की जारी.
होस्ट- अवधेश कुमार
प्रोड्यूसर- तहरीम रौशन
एडिटिंग- उमराव सिंह
***
आप इन चैनलों पर भी सुन सकते हैं न्यूज़ पोटली :Apple Podcasts | Google Podcasts | Spotify | Castbox | Pocket Casts | TuneIn | Stitcher | Breaker | Overcast | JioSaavn | Podcast Addict | Headfone