कौन है फुटबॉल के निशान वाली गोवा के युवाओं की पार्टी?

रिवॉल्यूशनरी गोअन्स पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से न्यूजलॉन्ड्री की बातचीत.

WrittenBy:प्रतीक गोयल
Date:
   

2022 के गोवा विधानसभा चुनावों में पेशेवर पार्टियों से अलग, गोवा की एक स्थानीय राजनीतिक पार्टी भी उभर रही है. रिवॉल्यूशनरी गोअन्स पार्टी या आरजीपी, गोवा मूल के नागरिकों के राज्य के संसाधनों, भूमि और सामाजिक परिवेश में अपनी हिस्सेदारी की मांग से निकलकर इस बार चुनावों में खड़ी हुई है.

पार्टी को भारतीय निर्वाचन आयोग की तरफ से फुटबॉल चुनाव चिन्ह मिला है. गोवा में कई जगहों पर पार्टी के लिए स्थानीय लोगों में उत्साह और उम्मीद देखी जा सकती है. पार्टी के अध्यक्ष मनोज परब कहते हैं कि तथाकथित मुख्यधारा की पार्टियां गोवा के स्थानीय मूल के लोगों के मुद्दों को नजरअंदाज करती हैं, जिसकी वजह से उन्हें गोवा के मूल नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए चुनावी मैदान में उतरना पड़ा.

न्यूज़लॉन्ड्री ने पार्टी के अध्यक्ष और समर्थन करने वालों से विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की विचारधारा को लेकर बात की. हमने गोवा की राजनीति के इस नए राजनीतिक दल के बारे में लोगों के विचार जानने और पार्टी के कार्यकर्ताओं से उनकी भविष्य में पार्टी को लेकर सोच जानने की कोशिश की.

Also see
article imageएक और चुनावी शो: उत्तराखंड में 'लव जिहाद' और 'लैंड जिहाद' क्या है?
article imageगोवा चुनाव और खनन उद्योग: 'यहां का लोहा कुछ लोगों के लिए सोना बन गया है'
article imageगोवा की राजनीति का उभरता खिलाड़ी- ‘आरजीपी के अध्यक्ष मनोज परब’

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like