न्यूज़ पोटली: रोजाना खबरों की खुराक.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2016 से 25 नवंबर तक 5000.667 करोड़ रुपए विज्ञापन पर किए खर्च, कैबिनेट में महिलाओं की शादी की उम्र को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी, गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में बताया कि केंद्र सरकार की 2021 में जाति आधारित जनगणना कराने की कोई योजना नहीं, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 हजार, 974 नए मामले आए सामने, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में लखीमपुर मामले के मुख्य आरोपी के पिता गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त की मांग की और अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने बताया कि लोगों की रक्षा के लिए तालिबान को शहर में आने का न्योता दिया ताकि देश और शहर अराजकता में न फंस जाए.
होस्ट: बसंत कुमार
प्रोड्यूसर: तहरीम रौशन
एडिटिंग: सैफ अली इकराम
***
आप इन चैनलों पर भी सुन सकते हैं न्यूज़ पोटली :Apple Podcasts | Google Podcasts | Spotify | Castbox | Pocket Casts | TuneIn | Stitcher | Breaker | Overcast | JioSaavn | Podcast Addict | Headfone