न्यूज़ पोटली: रोजाना खबरों की खुराक.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सात दिवसीय दौरे पर अमेरिका में हैं. यूनिटेक के प्रमोटर संजय चंद्रा और अजय चंद्रा की तिहाड़ जेल के 32 अधिकारियों के साथ मिलीभगत पाई गई, पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना के 15,823 नए मामले आए सामने, छत्तीसगढ़ के सरगुजा और कोरबा जिलों के 30 गांवों के आदिवासी समुदायों के लोग पिछले नौ दिनों से कोयला खनन परियोजनाओं और अवैध भूमि अधिग्रहण के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए मार्च निकाल रहे कर हैं और इराक में रविवार को हुए संसदीय चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं.
होस्ट: बसंत कुमार
प्रोड्यूसर: रौनक भट्ट
एडिटिंग: उमराव सिंह
***
आप इन चैनलों पर भी सुन सकते हैं न्यूज़ पोटली :Apple Podcasts | Google Podcasts | Spotify | Castbox | Pocket Casts | TuneIn | Stitcher | Breaker | Overcast | JioSaavn | Podcast Addict | Headfone