सारांश के इस एपिसोड में हम आपको तालिबान के उत्कर्ष, उसके सफर के बारे में बताएंगे.
अफगानिस्तान में एक बार फिर से तालिबान ने कब्जा कर लिया है. लोकतंत्र खत्म हो चुका है, शरीयत कानून के जरिए अफगानिस्तान को चलाया जाएगा. काबुल में कब्जा होते ही, लोगों की भारी भीड़ एयरपोर्ट पर जा पहुंची. ये लोग किसी भी कीमत पर देश छोड़ना चाहते हैं.
इस मंजर को लोग 20 साल पहले के हालात से जोड़कर देख रहे हैं. उस वक्त तालिबान का देश पर कब्जा था. लेकिन क्या जानते हैं यह संगठन क्यों और कैसे बना? क्या तालिबान के आने से पहले अफगानिस्तान में शांति थी?
सारांश के इस एपिसोड में हम आपको तालिबान के उत्कर्ष, उसके सफर के बारे में बताएंगे. साथ ही यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे अफगानिस्तान के कबीलाई लड़ाकों ने दुनिया की दो महाशक्तियों को शिकस्त दी.