तालिबान से क्यों डरती हैं भारत में रह रहीं अफगानिस्तान की महिलायें?

अफगानिस्तान में महिलाओं को डर है कि तालिबान के आने से एक बार फिर महिलाओं पर हिंसा और पाबंदियों का दौर शुरू होने जा रहा है.

   

वहीं 19 वर्षीय अलमा सदफ कहती हैं, "मेरी नानी अफगानिस्तान के बाघलान में रहती हैं. तालिबानी कहते हैं कि महिलाओं को स्कूल जाने दिया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है. वहां सभी महिलाओं को सख्ती से चादरी (बुर्का) करने को कहा गया है. सभी महिलायें डर से बाहर नहीं जा रही हैं. तालिबान मीडिया के सामने कुछ और बोलता है लेकिन असलियत में वो महिला विरोधी है. चार महीने पहले तक हालात अच्छे थे. काबुल में महिलायें काम पर जाती थीं. उन्हें कुछ भी पहनने की आज़ादी थी. अब सख्त निर्देश हैं कि महिलायें बिना बुर्का पहने बाहर नहीं जा सकती हैं."

सात वर्षीय मरियम के पिता अफगानिस्तान के मज़ार-ए-शरीफ में हैं. उनकी आखिरी बार अपने पिता से बात दो दिन पहले हुई थी उसके बाद से उनके पिता का फोन नहीं लग रहा है. मरियम को डर है कि उनके पिता ज़िंदा भी हैं या नहीं. मरियम कहती हैं, "मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि सभी लोग अपने घरों में बंद हैं. बहुत मुश्किल से फोन रिचार्ज कराया है. तब बात हो पा रही है. उन्होंने मुझे वहां बुलाने से मना कर दिया यह कहकर कि वो जगह महिलाओं के लिए अच्छी नहीं है. तालिबानी बड़ी-बड़ी गाड़ियों से घूम रहे हैं. महिलाओं को रोड पर देखते ही उन्हें जान से मार देंगे. इतना कहकर पिता जी का फोन कट गया. उसके बाद से हमारा उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है."

मरियम ने आगे बताया कि तालिबान पर मीडिया रिपोर्ट्स देखकर भविष्य की सोचकर वो और उनकी मां बेचैन हो जाते हैं. "पहली बार जब मैंने सुना कि तालिबान अफगानिस्तान में घुस आया है, तब घबराहट के कारण मुझसे सांस नहीं ली गई. मैं बेहोश हो गई. मेरी मां ने मेरे मुंह पर पानी फेंका तब होश आया. मेरी मां मेरे सामने पिता जी या अफगानिस्तान में हमारे रिश्तेदारों से कॉल पर बात नहीं करती लेकिन मैंने दूसरे कमरे से उनकी बाते सुनी हैं. वो कहती हैं कि उन्हें अपने और मेरे भविष्य की चिंता है. अगर पिता जी को कुछ हो गया तो हमारे पास कमाने का कोई साधन नहीं बचेगा." उन्होंने कहा.

imageby :

नाम ना छापने की शर्त पर एक महिला ने तालिबान द्वारा हज़ारा समाज की महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की कहानी सुनाई. 27 वर्षीय यह महिला पश्चिमी काबुल में रहती थीं. तीन साल पहले तालिबान की बर्बरता के चलते वो अफगानिस्तान छोड़कर भारत आ गईं. वह बताती हैं, "तालिबान को लगता है कि हज़ारा समाज की महिलायें उनके लिए काफ़िर हैं. वो हमें ढूंढ-ढूंढ़कर निशाना बनाते हैं. वो अपने आप को 'मॉडर्न तालिबान' कहते हैं, लेकिन वो पिछड़ी मानसिकता के हैं. वो महिलाओं को बिना बुर्के के बाहर नहीं निकलने देते. उन्हें सेक्स के लिए गुलाम बनाकर रखते हैं. ख़ास तौर से हज़ारा समाज की महिलाओं को. उनके आ जाने के बाद हज़ारा समाज की सभी महिलाओं की मौत तय है. हम बिलकुल नहीं चाहते कि अफगानिस्तान एक बार फिर तालिबान के हाथों चला जाए."

साल 2001 में अमेरिका ने अफगानिस्तान पर आक्रमण कर तालिबान सरकार को गिरा दिया था. तब राष्ट्रपति रहे जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने अफगानिस्तान की महिलाओं और बच्चों की सहायता के लिए आर्थिक मदद देने का वादा किया था. वहीं उनकी पत्नी, लौरा बुश, महिला अधिकारों के इस प्रयास में विशेष रूप से मुखर हो गईं. लौरा बुश ने कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई महिलाओं के अधिकारों और सम्मान की लड़ाई है. उस वक्त तालिबानी राज ख़त्म होने के बाद नए कानून बनाए गए जिसने अफगानिस्तान की महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद की.

बता दें कि साल 1996 से 2001 तक अफगानिस्तान पर तालिबान का शासन था. लड़कियां स्कूल नहीं जा सकती थीं, मनोरंजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और बात ना मानने के लिए महिलाओं को क्रूर दंड दिया जाता था. लेकिन 2001 के बाद से महिलाओं की दशा में सुधार दिखने लगा. अफगानिस्तान में महिलाएं स्कूल जाने के साथ-साथ नौकरी में भी पुरुषों का हाथ बंटाने लगीं. माना जा रहा है कि 20 साल बाद तालिबान के आने के साथ ही एक बार फिर महिलाओं की स्वतंत्रता पर पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है.

न्यूज़लॉन्ड्री के स्वतंत्रता दिवस ऑफ़र्स के लिए यहां क्लिक करें.

Also see
article imageअफगानिस्तान में डीडब्ल्यू के पत्रकार के परिजनों को तालिबानियों ने मारी गोली
article imageअफगानिस्तान: तालिबानियों के डर से काबुल के एक गुरुद्वारे में शरण लिए लोगों की आपबीती

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like