कोविड ने आय के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं जिसके कारण राजस्थान के लोक कलाकारों पर आर्थिक संकट टूट पड़ा है.
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में सैकड़ों लोक कलाकार अपना गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कोरोना महामारी और लॉकडाउन ने उनमें से कई को गरीबी में धकेल दिया है. उनकी कठिनाई को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार ने इन कलाकारों को वीडियो भेजने के लिए कहा. जिन वीडियो को प्रशासन पास कर देगी, उन्हें प्रति वीडियो 2,500 रुपये मिलेंगे. लेकिन सरकार ने बाद में इसे यह कहते हुए नजरअंदाज कर दिया कि इनमें से अधिकांश कलाकारों के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की सीमित पहुंच है. इसलिए लोक कलाकारों को परेशानी होती रहती है.
मालूम हो कि शहरों में शादियों और त्यौहार को मनाने का चलन कोविड के बाद से कम हो गया है. अब इन लोक कलाकारों को गाने के लिए नहीं बुलाया जा रहा है. इनमें से कई कलाकार प्रदर्शन के लिए विदेश जाते थे. लेकिन कोविड ने आय के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं जिसके कारण राजस्थान के लोक कलाकारों पर आर्थिक संकट टूट पड़ा है.