न्यूज़ पोटली: रोजाना खबरों की खुराक.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से लोगों को राहत मिल ही रही थी कि 24 घंटों में 6,148 लोगों की मौत के आंकड़ें ने सबको परेशानी में डाल दिया. तीसरी लहर को देखते हुए सरकार की तरफ से बच्चों के लिए कोरोना गाइडलाइन जारी. मुंबई में बुधवार को दिनभर बारिश के बाद मालवानी इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिरी और बढ़ सकती हैं म्यांमार की नेता आंग सान सू ची की मुश्किलें.
होस्ट: बसंत कुमार
प्रोड्यूसर: आदित्या वारियर
एडिटिंग: हशमत नैय्यारीन
***
आप इन चैनलों पर भी सुन सकते हैं न्यूज़ पोटली : Apple Podcasts | Google Podcasts | Spotify | Castbox | Pocket Casts | TuneIn | Stitcher | Breaker | Overcast | JioSaavn | Podcast Addict | Headfone
यह सब ऐसे समय में लिखा जा रहा है जब किसी को किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता!
क्या प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा वैक्सीन नीति बदलने के पीछे दी गई वजहें मान्य हैं?