30 जनवरी की रात को सिंघु बॉर्डर से रिपोर्टिंग करने के दौरान किया गया था गिरफ्तार.
30 जनवरी की रात को गिरफ्तार किए गए स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया को मंगलवार को अदालत से 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई. सोमवार को मनदीप के जमानत याचिका पर बहस हुई थी लेकिन कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
बता दें कि मनदीप को दिल्ली पुलिस ने 30 जनवरी की रात को सिंघु बॉर्डर से रिपोर्टिंग करने के दौरान गिरफ्तार किया था. मनदीप के साथ पुलिस ने ऑनलाइन न्यूज़ इंडिया के पत्रकार धर्मेद्र सिंह को भी हिरासत में लिया था. हालांकि धर्मेद्र को पुलिस ने एक अंडरटेकिंग के बाद रिहा कर दिया था.
मनदीप की जमानत याचिका की सुनवाई रोहिणी कोर्ट में हुई. जहां कोर्ट ने पत्रकार को जमानत दे दी. गौरतलब है कि मनदीप की गिरफ्तारी के विरोध में 31 जनवरी के दिन कई संस्थानों के पत्रकारों ने दिल्ली पुलिस के हेडक्वार्टर के सामने विरोध प्रदर्शन किया था.
विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों ने मनदीप की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की थी.
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, मनदीप की रिहाई पर उनकी पत्नी लीला ने कहा कि “'खुश हूं, इस बात से संतुष्ट हूं कि वे जल्दी बाहर आ जाएंगे. मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि बड़ी संख्या में लोगों ने मनदीप के पक्ष में आवाज उठाई.”
30 जनवरी की रात को गिरफ्तार किए गए स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया को मंगलवार को अदालत से 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई. सोमवार को मनदीप के जमानत याचिका पर बहस हुई थी लेकिन कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
बता दें कि मनदीप को दिल्ली पुलिस ने 30 जनवरी की रात को सिंघु बॉर्डर से रिपोर्टिंग करने के दौरान गिरफ्तार किया था. मनदीप के साथ पुलिस ने ऑनलाइन न्यूज़ इंडिया के पत्रकार धर्मेद्र सिंह को भी हिरासत में लिया था. हालांकि धर्मेद्र को पुलिस ने एक अंडरटेकिंग के बाद रिहा कर दिया था.
मनदीप की जमानत याचिका की सुनवाई रोहिणी कोर्ट में हुई. जहां कोर्ट ने पत्रकार को जमानत दे दी. गौरतलब है कि मनदीप की गिरफ्तारी के विरोध में 31 जनवरी के दिन कई संस्थानों के पत्रकारों ने दिल्ली पुलिस के हेडक्वार्टर के सामने विरोध प्रदर्शन किया था.
विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों ने मनदीप की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की थी.
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, मनदीप की रिहाई पर उनकी पत्नी लीला ने कहा कि “'खुश हूं, इस बात से संतुष्ट हूं कि वे जल्दी बाहर आ जाएंगे. मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि बड़ी संख्या में लोगों ने मनदीप के पक्ष में आवाज उठाई.”