नोटबंदी की तमाम सफलताओं और असफलताओं की बहस के बीच एक बड़ी उपलब्धि लोगों की प्रतिभा और कल्पना का उभार भी रहा.
नोटबंदी की अफरा-तफरी थम चुकी है. आज हमारे पास 50, 200, 500 और 2000 के बेहद “खूबसूरत” नए नवेले नोट हैं. और भी बहुत कुछ इस एक साल के दौरान हमें मिला. हमारा यूट्यूब इस तरह के अनेक रचनात्मक वीडियो, हास्य कवि सम्मेलनों और पैरोडी गानों से समृद्ध हुआ है जो नोटबंदी को समर्पित हैं. हमारे टीवी पत्रकारों ने इस दौरान कुछ बेहद मौलिक कथाएं सुनाकर अपने दर्शकों को वैज्ञानक पद्धति से ज्ञानवर्धन किया. कुछ नोटबंदी को श्रद्धांजलि है, कुछ कशीदें हैं और कुछ इसे हर मर्ज का इलाज बताते हैं. बीते पूरे साल के दौरान समय-समय पर सोशल मीडिया से लेकर व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी पर सिर उठा कर झुका चुके ऐसे ही प्रिय-अप्रिय वीडियो का ये संकलन, सुने और नोटबंदी की लाइनों में जो दुख उठाया था, उसे थोड़ा कम करें.