कर्नाटक के विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए काफी अहम हैं. पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक के हैं और स्टार प्रचारक भी हैं. न्यूज़लॉन्ड्री और द न्यूज़ मिनट ने उनसे पार्टी की राजनीति और चुनावों को लेकर चर्चा की. इंटरव्यू में खड़गे ने चुनावी मुद्दों के अलावा भाजपा, पीएम नरेंद्र मोदी और अडानी को लेकर भी अपनी बात रखी.
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि आखिर कौन है जो खुद को ‘भ्रष्टाचार मुक्त’ बताने वाली पार्टी भाजपा को लगातार चंदा दे रहा है और क्यों दे रहा है?
वहीं कर्नाटक चुनावों में सांप्रदायिकता के प्रभाव और कांग्रेस को मिली हार के सवाल पर वे कहते हैं कि प्रगतिवादी सोच अपनाने और सेक्युलर नीतियों को बढ़ावा देने के चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
पीएम मोदी को अपशब्द बोलने के आरोपों पर खड़गे ने कहा कि वे राज्य में स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं न कि पीएम मोदी के खिलाफ.
जानिए खड़गे ने इस इंटरव्यू में और क्या कुछ कहा-