इससे पहले दीपक चौरसिया ने उपेंद्र राय के नए चैनल भारत एक्सप्रेस के साथ जुड़ने की बात कही थी. वह बतौर कंसल्टिंग एडिटर के तौर पर कंपनी के साथ जुड़ने वाले थे.
पत्रकार दीपक चौरसिया ने करीब एक साल बाद टीवी पर वापसी की है. 10 दिसंबर 2021 से टीवी से गायब चौरसिया, बतौर कंसल्टिंग एडिटर और एंकर ज़ी न्यूज़ ज्वाइन कर रहे हैं.
ज़ी न्यूज़ की मुख्य एचआर रुचिरा श्रीवास्तव ने कंपनी के कर्मचारियों को भेजी एक मेल में जानकारी दी कि दीपक चौरसिया, मंगलवार से कंपनी के साथ जुड़ रहे हैं. इस मेल में दीपक के करियर को लेकर भी बात की गई है.
इससे पहले दीपक ने उपेंद्र राय के नए चैनल भारत एक्सप्रेस के साथ जुड़ने की बात कही थी. वह बतौर कंसल्टिंग एडिटर के तौर पर ही कंपनी के साथ जुड़ रहे थे. यह नया चैनल जनवरी में ही शुरू होने वाला था, लेकिन चैनल लॉन्च होने से पहले ही दीपक चौरसिया ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़ गए.
दीपक चौरसिया को आखिरी बार, न्यूज़ नेशन चैनल के 9 दिसंबर 2021 को हुए प्राइम टाइम प्रसारण में देखा गया था. उनका वह वीडियो वायरल हो गया था और वही प्रसारण न्यूज़ नेशन पर उनका आखिरी प्रसारण रहा, जिसके बाद से वह टीवी पर नहीं दिखे.