दिल्ली शराब नीति मामले में 26 फरवरी को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली समेत देशभर में विरोध प्रदर्शन किया.
गिरफ्तारी की नौबत, दरअसल दिल्ली के मुख्य सचिव की एक रिपोर्ट के बाद आई. जुलाई 2022 में मुख्य सचिव ने दिल्ली उपराज्यपाल वीके सक्सेना को शराब नीति मामले में एक रिपोर्ट सौंपी थी. इसके बाद उपराज्यपाल ने सीबीआई को इस मामले में जांच करने को कहा.
इस मामले में अगस्त 2022 में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. फिर 23 अगस्त को ईडी ने भी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया. हालांकि दोनों एजेंसियों ने अपनी-अपनी चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं दिया.
सारांश के इस एपिसोड में जानिए क्या है दिल्ली शराब नीति, विवाद की शुरुआत और सीबीआई-ईडी की जांच.
पूरा वीडियो देखें-
स्वतंत्र मीडिया का समर्थन और सहयोग करना आज बहुत जरूरी हो गया है. हमें आपके सहयोग की जरूरत है. क्योंकि हम सरकारों या कॉर्पोरेट विज्ञापन दाताओं के सहयोग पर नहीं, बल्कि आपके सहयोग पर निर्भर हैं. तुरंत सब्सक्राइब करें.