बोरिस जॉनसन के इस्तीफे की वजह और ब्रिटेन की राजनीति में आगे क्या?

7 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कंज़र्वेटिव पार्टी के संसदीय नेता पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद से ब्रिटेन में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है.

WrittenBy:अवधेश कुमार
Date:
   

अंग्रेज़ो ने भारत को करीब 200 से अधिक गुलाम बनाये रखा. यही कारण है कि आज़ादी के बाद भारत के निर्माताओं ने भारत के संविधान और संसदीय ढांचे को बनाते वक़्त कुछ हद तक इंग्लैंड की राजनीतिक प्रणाली से प्रेरणा ली. लेकिन हाल ही में बोरिस जॉनसन के इस्तीफे की खबर ने ब्रिटेन की राजनीतिक उथल-पुथल को दुनिया के सामने उजागर कर दिया.

7 जुलाई गुरुवार को यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कंज़र्वेटिव पार्टी के संसदीय नेता पद से इस्तीफा दे दिया. इस इस्तीफे की मांग कैबिनेट के कई मंत्रियो और अन्य सदस्यों द्वारा की गई थी, लेकिन बोरिस जॉनसन की प्रधानमंत्री पद छोड़ने की कोई मंशा नहीं थी. आइए समझते हैं, कि फिर किस कारणवश बोरिस जॉनसन को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा.

सारांश के इस एपिसोड में हम बताएंगे की वो कौनसे हालात थे जिनके चलते यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा और वहां राजनीतिक मौजूदा स्थिति क्या है.

समझने के लिए पूरा वीडियो देखिए-

Also see
article imageएनएल चर्चा 223: अशोक स्तंभ पर विवाद, ब्रिटेन में प्रधानमंत्री का चुनाव और मोहम्मद जुबैर
article imageमीडिया की आजादी से छेड़छाड़ का असर जीडीपी पर होता है- रिसर्च

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like