फेसबुक ने अपने नए डिजाइन में जोड़ा खास न्यूज़ फीड सेक्शन

फेसबुक ने कहा कि हम सत्यापित बैज की दृश्यता का विस्तार कर प्रामाणिक पेजों और प्रोफाइलों से पोस्ट और टिप्पणियों की पहचान करना आसान बना रहे हैं.

Article image

फेसबुक के पब्लिक कनेक्शन और मोनेटाइजेशन के प्रमुख असद अवान ने एक पोस्ट साझा करते हुए नए फीचर्स के बारें में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, फेसबुक पेज को रिडिजाइन कर हम चाहते हैं कि पब्लिक फिगर और कंटेंट क्यूरेटर कम्युनिटी बना सकें और अपने बिज़नेस के आयामों को पूरा कर सकें.”

इसके साथ ही कंपनी सभी वेरिफाइड पेज के लिए एक खास न्यूज़ फीड सेक्शन को भी लांच करने जा रही है. कंपनी ने कहा, “वह पहली बार पेज के लिए न्यूज़ फीड को इतना ताक़तवर बना रही है, जिसमें पेज अपने फॉलोवर्स से जुड़ सकेंगे और ट्रेंड फॉलो कर सकेगें.”

इन फीचर्स से कंपनी का मानना है कि इस नए डिज़ाइन से वेरिफाइड लोगों और आम यूजर्स के बीच ज्यादा बेहतर इंगेजमेंट और इंट्रैक्शन होगा.

इसके साथ ही कंपनी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि फेसबुक के पब्लिक पेज से लाइक के बटन को हटा दिया जाएगा. जिससे यूजर्स अब अपने पसंदीदा पेज को लाइक नहीं कर पाएंगे. इसके बदले यूजर्स को अपने पसंदीदा पेज को फॉलो करना होगा. फेसबुक का कहना है कि इस नए बदलाव से लोगों के बीच ज्यादा बातचीत हो पाएगी.

Also see
article imageहाथरस पीड़िता का नाम उजागर करने पर कई मीडिया संस्थानों को दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस
article imageदैनिक जागरण ने पहले लिखा, मौसम खराब होने के कारण सीएम खट्टर का दौरा रद्द, फिर बदला
article imageहाथरस पीड़िता का नाम उजागर करने पर कई मीडिया संस्थानों को दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस
article imageदैनिक जागरण ने पहले लिखा, मौसम खराब होने के कारण सीएम खट्टर का दौरा रद्द, फिर बदला

फेसबुक के पब्लिक कनेक्शन और मोनेटाइजेशन के प्रमुख असद अवान ने एक पोस्ट साझा करते हुए नए फीचर्स के बारें में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, फेसबुक पेज को रिडिजाइन कर हम चाहते हैं कि पब्लिक फिगर और कंटेंट क्यूरेटर कम्युनिटी बना सकें और अपने बिज़नेस के आयामों को पूरा कर सकें.”

इसके साथ ही कंपनी सभी वेरिफाइड पेज के लिए एक खास न्यूज़ फीड सेक्शन को भी लांच करने जा रही है. कंपनी ने कहा, “वह पहली बार पेज के लिए न्यूज़ फीड को इतना ताक़तवर बना रही है, जिसमें पेज अपने फॉलोवर्स से जुड़ सकेंगे और ट्रेंड फॉलो कर सकेगें.”

इन फीचर्स से कंपनी का मानना है कि इस नए डिज़ाइन से वेरिफाइड लोगों और आम यूजर्स के बीच ज्यादा बेहतर इंगेजमेंट और इंट्रैक्शन होगा.

इसके साथ ही कंपनी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि फेसबुक के पब्लिक पेज से लाइक के बटन को हटा दिया जाएगा. जिससे यूजर्स अब अपने पसंदीदा पेज को लाइक नहीं कर पाएंगे. इसके बदले यूजर्स को अपने पसंदीदा पेज को फॉलो करना होगा. फेसबुक का कहना है कि इस नए बदलाव से लोगों के बीच ज्यादा बातचीत हो पाएगी.

Also see
article imageहाथरस पीड़िता का नाम उजागर करने पर कई मीडिया संस्थानों को दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस
article imageदैनिक जागरण ने पहले लिखा, मौसम खराब होने के कारण सीएम खट्टर का दौरा रद्द, फिर बदला
article imageहाथरस पीड़िता का नाम उजागर करने पर कई मीडिया संस्थानों को दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस
article imageदैनिक जागरण ने पहले लिखा, मौसम खराब होने के कारण सीएम खट्टर का दौरा रद्द, फिर बदला

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like