Newslaundry Hindi
फिल्म लांड्री: मध्यवर्गीय लड़की का इंटरनेशनल सफ़र
फरवरी 2021 में प्रियंका चोपड़ा की पुस्तक ‘अनफिनिश्ड : अ मेमॉयर’ आई है. प्रियंका चोपड़ा के लिए ‘अनफिनिश्ड’ का तात्पर्य असमाप्त से है. वह अभी सफर में हैं और उनकी जिंदगी का यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है. नयी मंजिलों की और प्रयाण कर रहा है. लेकिन इस पुस्तक को पढ़ रहे हैं या पढ़ चुके पाठकों के लिए ‘अनफिनिश्ड’ का मतलब अधूरा बनता है. वास्तव में प्रियंका चोपड़ा की पहचान मिस वर्ल्ड और फिर हिंदी फिल्मों की सफल अभिनेत्री की है. 15 सालों के हिंदी फिल्मों के कैरियर में उन्होंने 70 से अधिक फिल्में की हैं. भारतीय पाठक इस पुस्तक को पढ़ते समय उनके फिल्मी सफर. उनसे संबंधित किस्से-कहानियों में रमना चाहते हैं. ऐसे पाठकों को घोर निराशा होती है, क्योंकि प्रियंका चोपड़ा ने इस असमाप्त संस्मरण के 11 अध्यायों में से एक अध्याय ‘देसी गर्ल’ हिंदी फिल्मों पर केंद्रित किया है.
पिछले कुछ समय से पात्र-पत्रिकाओं में इस पुस्तक के अंश प्रकाशित हो रहे हैं. उन सभी में फिल्मों से संबंधित कुछ रोचक अंश ही लिए जा रहे हैं, जिनमें गॉसिप या सेक्सी प्रसंग का रस है. वहां भी पाठकों को अधूरेपन का एहसास हो सकता है. प्रियंका चोपड़ा ने उन प्रसंगों में भी निर्माताओं के नाम नहीं लिए हैं. उन्होंने उस अभिनेता का भी नाम नहीं लिया है, जिसने प्रियंका चोपड़ा को दो फिल्मों से निकलवा दिया और अपनी गर्लफ्रेंड को फिल्में दिलवा दीं. मुमकिन है मानहानि के मुकदमों और विवाद से बचने के लिए उन्होंने ऐसा किया हो. उन्होंने आख़िरकार जहरीले हुए प्रेम प्रसंगों में प्रेमियों की शिनाख्त नहीं लिखी है. वह स्पष्ट लिखती हैं कि मैं अपने संस्मरण लिख रही हूं, उनका उल्लेख क्यों करूं? प्रियंका चोपड़ा की यह पुस्तक ‘सेक्सी’ और ‘जूसी’ प्रसंगों से बिल्कुल परहेज करती है, इसलिए उनके मुंबई चैप्टर में जाने-अनजाने किस्सों की खोज में पुस्तक के पन्ने पलट रहे पाठकों को मजा नहीं आ रहा है.
संस्मरणात्मक शैली में लिखी ‘अनफिनिश्ड : अ मेमॉयर’ में प्रियंका चोपड़ा ने लीनियर (एकरेखीय) शिल्प अपनाया है. उन्होंने अपने माता- पिता के परिवारों से कहानी शुरू की है. वह अपने बचपन, किशोरावस्था, किशोर उम्र के अमरीका प्रवास, वापसी और बरेली की पढ़ाई, सौंदर्य प्रतियोगिता में चयन, मिस वर्ल्ड का खिताब, फिल्मों में प्रवेश, फिर अमेरिका के टिंसेलटाउन का सफर, पिता की बीमारी और मृत्यु, निक जोनस से प्रेम, शादी और अब अमेरिका के घर में स्थिर हो रहे जीवन की मुख्य घटनाओं और मोड़ों का वर्णन करते हुए अपना नजरिया भी पेश करती रहती हैं. अच्छी बात है कि इस पुस्तक में खुदपसंदी नहीं है. कई बार ऐसा लगता है कि वह प्रसंगों और घटनाओं की सपाटबयानी कर रही हैं. वह स्वयं के लिए विशेषण का इस्तेमाल नहीं करतीं और विवरणों में आत्मश्लाघा नहीं दिखती. हर अध्याय में चालकता आत्मविश्वास है.
244 पृष्ठों की पुस्तक ‘अनफिनिश्ड : अ मेमॉयर’ में प्रियंका चोपड़ा मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री पर केवल 27 पृष्ठ खर्च करती हैं. दरअसल, हम सभी प्रियंका चोपड़ा की प्रसिद्धि और सफलता को मुख्य रूप से फिल्मों के संदर्भ में जानना-समझना चाहते हैं. अभिनेता-अभिनेत्रियों की आत्मकथा और संस्मरण में सामान्य पाठक की रूचि उन मशहूर, विवादित और चर्चित कहानियों में होती है, जो वह पहले से पढ़, सुन और देख चुका होता है. कामयाब व्यक्तियों के संबंध सुनी-सुनाई बातों को ही हम उनके मुंह से सुनना या उनके शब्दों में पढना चाहते हैं. प्रियंका चोपड़ा समकालीन अभिनेत्री हैं. वह अभी सक्रीय हैं. उनकी पीढ़ी के मौजूद दर्शकों को पत्र-पत्रिकाओं और टीवी के माध्यम से सारी गतिविधियों की जानकारी मिलती रही है. भारतीय समाज में अभिनेता-अभिनेत्री का जीवन खुली किताब की तरह होता है. प्रभाव और पहुंच की वजह से लोकप्रिय हुए सितारों के बारे में दिन-रात खबरें और तस्वीरें छपा और दिखा करती हैं.
पिछले कुछ सालों में कुछ जीवनीकारों ने पत्र-पत्रिकाओं से ऐसी खबर, रिपोर्ट को समेट और संपादित कर लोकप्रिय सितारों पर ‘जूसी’ जीवनियां लिखी हैं. आम पाठकों को ऐसी साथी जीवनियों का चस्का लग चुका है. यही कारण है कि किसी भी फिल्मी सितारे आत्मकथा और जीवनी में वह इनकी ही तलाश करते हैं. सच है की भारतीय परिवेश में फ़िल्मी हस्तियां अपनी आत्मकथाओं में दूसरों का ख्याल करते हुए नैतिक मर्यादा का पालन करती हैं और ज्ञात तथ्यों पर भी चुप्पी साध लेती हैं.
पहले उनके फिल्मी अध्याय ‘देसी गर्ल’ का ही अध्ययन करें तो हमें अनेक ऐसी सूचनाएं और जानकारियां मिलती हैं, जिनकी चर्चा पिछले कुछ महीनों तक सुर्खियों में रही हैं. इनसाइडर-आउटसाइडर, फेवरिटिज्म, रंग , देहयष्टि आदि का प्रियंका चोपड़ा के निजी अनुभवों का संक्षिप्त और सांस्कृतिक उल्लेख भी बहुत कुछ बता जाता है. पुस्तक आने के बाद पत्र-पत्रिकाओं में छपी ‘चड्डी दिखने के प्रसंग’ या ‘स्तन, नितंब और शरीर के अनुपात को आकर्षक (सेक्सी) करने की बात’ के अंशों के अलावा भी इस अध्याय में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में प्रचलित मान्यताओं, धारणाओं और पूर्वाग्रहों के बारे में प्रसंगवश लिखा गया है. ‘सांवली’ और ‘काली’ जैसे संबोधनों के साथ ‘बहुत काली है, इसका कुछ नहीं हो सकता’ जैसी टिप्पणियों से आहत और व्यथित होने के बावजूद प्रियंका चोपड़ा ने किस प्रकार से खुद को ‘भिन्न’ और ‘खास’ साबित किया.
वह लिखती हैं, "मेरी भिन्नता ही मेरी ताकत है." अगर प्रियंका चोपड़ा उनके विस्तार में जाती तो और भी भेद खुल सकते थे. अपने कैरियर के आरंभ में ही उन्हें सुनने को मिल गया था कि ‘लड़कियां आसानी से बदली जा सकती हैं’. उनकी प्रतिभा, मेहनत और चरित्रों को आत्मसात कर पर्दे पर पेश करने की योग्यता पर ध्यान नहीं दिया जाता. दिखाया जाता है कि वह ‘सेक्स ऑब्जेक्ट’ लगती है कि नहीं? ‘देसी गर्ल’ अध्याय में प्रियंका ने अलग-अलग फिल्मों के लिए अलग- अलग कौशल (डॉन-थाई ची, द्रोण-गटका और घुड़सवारी, बाजीराव मस्तानी और कमीने के लिए मराठी’ सीखने और अभ्यास करने की बात की है.
कैरियर के आरंभ में ही उन्हें केप टाउन में ‘अंदाज’ फिल्म में ‘अल्लाह करे दिल न लगे’ गाने की शूटिंग में नृत्य नहीं आने से नृत्य निर्देशक राजू खान से मिलीं झिडकी और फिर कत्थक के अभ्यास से नृत्य की बारीकियों और मुद्राओं को सीख खुद को योग्य और सक्षम बनाए रखने की कोशिश उल्लेखनीय है. कैरियर की शुरुआत में उन्हें इस बात से परेशानी होती है कि वह सेट पर सुबह नौ बजे आ जाती हैं, जबकि फिल्म का हीरो साढ़े चार बजे दोपहर में आता है. वह मां और एक परिचित अभिनेता से इस तकलीफ को शेयर करती हैं तो अनुभवी अभिनेता उन्हें कहता है, इससे फर्क नहीं पड़ता कि तुम खाली बैठकर इंतजार करती हो. निर्माता ने तुम्हारी भागीदारी के तुम्हें पैसे दिए हैं. अब यह तुम्हारा दायित्व है. भले ही तुम इंतजार करते हुए वीडियो गेम खेलती रहो. ‘प्रियंका अपनी पहली तमिल फिल्म Thamizhan’ के नायक विजय की प्रशंसकों के सम्मान और मेलजोल को अपना लेती हैं और पोपुलर होने के बाद उसका पालन करती हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिता के सख्त निर्देश का जिक्र किया है, "रात में कोई मीटिंग नहीं होगी. सूर्यास्त के बाद तो बिलकुल नहीं. सारी मीटिंग दिन में होगी और उस मीटिंग में मैं या तुम्हारी मां रहेंगे". ऐसे निर्देश के कारण ही प्रियंका चोपड़ा संभावित कड़वे अनुभवों से बच गयीं. यूं उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पितृसत्तात्मक और पक्षपात की बातें सालती रहीं. इन सावधानियों के बावजूद उन्हें तकलीफदेह और हीनता के एहसास कराने वाले अनुभवों से गुजरना पड़ा. और फिर उनके कैरियर में पांच साल का लंबा ठहराव आता है, जब सारी फ़िल्में दर्शक नापसंद कर देते हैं. फिर वह मधुर भंडारकर की ‘फैशन’ चुनती हैं, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नेशनल अवार्ड मिलता है. इसी फिल्म के लिए कंगना रनौत को भी सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री का अवार्ड मिला था.
इस पुस्तक को अगर उत्तर भारत की एक मध्यवर्गीय लड़की के सौंदर्य प्रतियोगिता और फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करने के नजरिए से पढ़ें तो अनेक मेधावी और प्रेरक प्रसंग मिलते हैं. सामान्य मध्यवर्गीय परिवार की प्रियंका चोपड़ा ने आरंभ से ही स्वतंत्र और भिन्न व्यक्तित्व की लड़की रही हैं. उन्हें यह व्यक्तित्व अपने माता-पिता के सहयोग और संरक्षण से मिला. उत्तर भारत के परिवारों में आज भी फिल्मों के लिए उत्सुक युवक-युवतियों को अभिभावकों का पुख्ता समर्थन नहीं मिलता.
उन्हें कठिन संघर्षों और पारिवारिक विरोधों के बावजूद अपनी ख्वाहिशों और महत्वाकांक्षाओं को जागृत रखना पड़ता है. प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत का सफर एक पारिवारिक सहयोग और विरोध के दो पुष्ट उदाहरण है. 2007 में आई ‘फैशन’ के लिए मिले इन अभिनेत्रियों को मिले नेशनल अवार्ड ने उत्तर भारत में उत्साह और संभावना की लहर ला दी थी. अगर उत्तर भारत से आई सक्रिय अभिनेत्रियों की पृष्ठभूमि, परिवेश और मनोरंजन जगत में प्रवेश पर शोध किया जाए तो उत्प्रेरक बनी प्रियंका और कंगना के साक्ष्य मिलेंगे.
‘अनफिनिश्ड : अ मेमॉयर’ पुस्तक को एक मध्यवर्गीय लड़की की इंटरनेशनल पहचान की कथा के रूप में पढ़ने की समझ और समझने की जरूरत है. अमेरिका तक की अपनी यात्रा को वह जिस आत्मविश्वास और पारिवारिक सहयोग से तय करती हैं, वह सराहनीय है. इस पुस्तक में निजी अवसाद और दुख भी है, जब वह अपने पिता की बीमारी (कैंसर) और उनकी मौत के बारे में बताती हैं. पिता से उनका खास लगाव था और मां भी उन्हें अपने सपनों के समर्थक के रूप में मिली थी. प्रियंका चोपड़ा के माता-पिता दोनों ने अपने कैरियर की परवाह नहीं की. बेटी की महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए उन्होंने बहुत कुछ छोड़ा और हर कदम पर साथ खड़े रहे. जब पढ़ाई और फिल्म में एक के चुनाव की दुविधा आई तो पिता ने सलाह दी थी कि ‘तुम इसे चाहत से अधिक अवसर के रूप में देखो. एक साल के लिए एक्टिंग में कोशिश करो. यह अवसर है. अगर तुम इसमें बुरी साबित होती हो तो तुम कभी भी पढ़ाई में लौट सकती हो.‘ उत्तर भारत के मध्यवर्गीय पिता की ऐसी सलाह पर गौर करने की जरूरत है.
निक जोनस से प्रियंका चोपड़ा की भेंट और बाद की मुलाकातों में पनपे रोमांस का वर्णन रोचक और परिकथा की तरह है. पिता जैसे पति और अपने ही परिवार जैसे पारिवारिक ससुराल की कामना को पूरी होती देख प्रियंका चोपड़ा की खुशी शब्दों में उतर आई है. उम्र में 10 साल छोटे और टाइप वन डायबिटीज से ग्रस्त निक जोनस के साथ वह अमेरिका में सुविधा और सुख की जिंदगी जीते हुए अपनी सृजनात्मक योग्यता का भी भरपूर उपयोग कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा इस पुस्तक में भारतीय परिवार, परंपरा, मूल्य, फिल्म हिस्ट्री आदि की व्याख्या भी करती चलती हैं. स्पष्ट है कि उनकी पुस्तक इंटरनेशनल पाठकों और पश्चिमी समाज को ध्यान में रखकर लिखी गई है. इसी पुस्तक में वह संयुक्त परिवार और विस्तारित परिवार के सहयोग और समर्थन का गुणगान करती हैं. कैसे मौसी-मौसा, चाचा-चाची, मामा-मामी, चचेरे- ममेरे-मौसेरे भाई-बहन, माता-पिता सभी अपने और सगे-संबंधियों के बच्चों की परवरिश और पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़कर मदद करते हैं.
भारत के पाठकों के लिए यह आम बात है, क्योंकि यही होता है. पश्चिमी और अंतरराष्ट्रीय पाठकों को यह पुस्तक भारत की पारिवारिक संरचना, संस्कृति और मूल्यों को रेखांकित और परिभाषित करती है. पाठ देती है.
हां, पुस्तक की भाषा में लालित्य और कथन शैली की कमी है. यह उम्मीद रहेगी कि जब प्रियंका चोपड़ा इस संस्मरण को अगली पुस्तक में ‘फिनिश’ करेंगी तो इस तरफ भी ध्यान देंगी.
फरवरी 2021 में प्रियंका चोपड़ा की पुस्तक ‘अनफिनिश्ड : अ मेमॉयर’ आई है. प्रियंका चोपड़ा के लिए ‘अनफिनिश्ड’ का तात्पर्य असमाप्त से है. वह अभी सफर में हैं और उनकी जिंदगी का यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है. नयी मंजिलों की और प्रयाण कर रहा है. लेकिन इस पुस्तक को पढ़ रहे हैं या पढ़ चुके पाठकों के लिए ‘अनफिनिश्ड’ का मतलब अधूरा बनता है. वास्तव में प्रियंका चोपड़ा की पहचान मिस वर्ल्ड और फिर हिंदी फिल्मों की सफल अभिनेत्री की है. 15 सालों के हिंदी फिल्मों के कैरियर में उन्होंने 70 से अधिक फिल्में की हैं. भारतीय पाठक इस पुस्तक को पढ़ते समय उनके फिल्मी सफर. उनसे संबंधित किस्से-कहानियों में रमना चाहते हैं. ऐसे पाठकों को घोर निराशा होती है, क्योंकि प्रियंका चोपड़ा ने इस असमाप्त संस्मरण के 11 अध्यायों में से एक अध्याय ‘देसी गर्ल’ हिंदी फिल्मों पर केंद्रित किया है.
पिछले कुछ समय से पात्र-पत्रिकाओं में इस पुस्तक के अंश प्रकाशित हो रहे हैं. उन सभी में फिल्मों से संबंधित कुछ रोचक अंश ही लिए जा रहे हैं, जिनमें गॉसिप या सेक्सी प्रसंग का रस है. वहां भी पाठकों को अधूरेपन का एहसास हो सकता है. प्रियंका चोपड़ा ने उन प्रसंगों में भी निर्माताओं के नाम नहीं लिए हैं. उन्होंने उस अभिनेता का भी नाम नहीं लिया है, जिसने प्रियंका चोपड़ा को दो फिल्मों से निकलवा दिया और अपनी गर्लफ्रेंड को फिल्में दिलवा दीं. मुमकिन है मानहानि के मुकदमों और विवाद से बचने के लिए उन्होंने ऐसा किया हो. उन्होंने आख़िरकार जहरीले हुए प्रेम प्रसंगों में प्रेमियों की शिनाख्त नहीं लिखी है. वह स्पष्ट लिखती हैं कि मैं अपने संस्मरण लिख रही हूं, उनका उल्लेख क्यों करूं? प्रियंका चोपड़ा की यह पुस्तक ‘सेक्सी’ और ‘जूसी’ प्रसंगों से बिल्कुल परहेज करती है, इसलिए उनके मुंबई चैप्टर में जाने-अनजाने किस्सों की खोज में पुस्तक के पन्ने पलट रहे पाठकों को मजा नहीं आ रहा है.
संस्मरणात्मक शैली में लिखी ‘अनफिनिश्ड : अ मेमॉयर’ में प्रियंका चोपड़ा ने लीनियर (एकरेखीय) शिल्प अपनाया है. उन्होंने अपने माता- पिता के परिवारों से कहानी शुरू की है. वह अपने बचपन, किशोरावस्था, किशोर उम्र के अमरीका प्रवास, वापसी और बरेली की पढ़ाई, सौंदर्य प्रतियोगिता में चयन, मिस वर्ल्ड का खिताब, फिल्मों में प्रवेश, फिर अमेरिका के टिंसेलटाउन का सफर, पिता की बीमारी और मृत्यु, निक जोनस से प्रेम, शादी और अब अमेरिका के घर में स्थिर हो रहे जीवन की मुख्य घटनाओं और मोड़ों का वर्णन करते हुए अपना नजरिया भी पेश करती रहती हैं. अच्छी बात है कि इस पुस्तक में खुदपसंदी नहीं है. कई बार ऐसा लगता है कि वह प्रसंगों और घटनाओं की सपाटबयानी कर रही हैं. वह स्वयं के लिए विशेषण का इस्तेमाल नहीं करतीं और विवरणों में आत्मश्लाघा नहीं दिखती. हर अध्याय में चालकता आत्मविश्वास है.
244 पृष्ठों की पुस्तक ‘अनफिनिश्ड : अ मेमॉयर’ में प्रियंका चोपड़ा मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री पर केवल 27 पृष्ठ खर्च करती हैं. दरअसल, हम सभी प्रियंका चोपड़ा की प्रसिद्धि और सफलता को मुख्य रूप से फिल्मों के संदर्भ में जानना-समझना चाहते हैं. अभिनेता-अभिनेत्रियों की आत्मकथा और संस्मरण में सामान्य पाठक की रूचि उन मशहूर, विवादित और चर्चित कहानियों में होती है, जो वह पहले से पढ़, सुन और देख चुका होता है. कामयाब व्यक्तियों के संबंध सुनी-सुनाई बातों को ही हम उनके मुंह से सुनना या उनके शब्दों में पढना चाहते हैं. प्रियंका चोपड़ा समकालीन अभिनेत्री हैं. वह अभी सक्रीय हैं. उनकी पीढ़ी के मौजूद दर्शकों को पत्र-पत्रिकाओं और टीवी के माध्यम से सारी गतिविधियों की जानकारी मिलती रही है. भारतीय समाज में अभिनेता-अभिनेत्री का जीवन खुली किताब की तरह होता है. प्रभाव और पहुंच की वजह से लोकप्रिय हुए सितारों के बारे में दिन-रात खबरें और तस्वीरें छपा और दिखा करती हैं.
पिछले कुछ सालों में कुछ जीवनीकारों ने पत्र-पत्रिकाओं से ऐसी खबर, रिपोर्ट को समेट और संपादित कर लोकप्रिय सितारों पर ‘जूसी’ जीवनियां लिखी हैं. आम पाठकों को ऐसी साथी जीवनियों का चस्का लग चुका है. यही कारण है कि किसी भी फिल्मी सितारे आत्मकथा और जीवनी में वह इनकी ही तलाश करते हैं. सच है की भारतीय परिवेश में फ़िल्मी हस्तियां अपनी आत्मकथाओं में दूसरों का ख्याल करते हुए नैतिक मर्यादा का पालन करती हैं और ज्ञात तथ्यों पर भी चुप्पी साध लेती हैं.
पहले उनके फिल्मी अध्याय ‘देसी गर्ल’ का ही अध्ययन करें तो हमें अनेक ऐसी सूचनाएं और जानकारियां मिलती हैं, जिनकी चर्चा पिछले कुछ महीनों तक सुर्खियों में रही हैं. इनसाइडर-आउटसाइडर, फेवरिटिज्म, रंग , देहयष्टि आदि का प्रियंका चोपड़ा के निजी अनुभवों का संक्षिप्त और सांस्कृतिक उल्लेख भी बहुत कुछ बता जाता है. पुस्तक आने के बाद पत्र-पत्रिकाओं में छपी ‘चड्डी दिखने के प्रसंग’ या ‘स्तन, नितंब और शरीर के अनुपात को आकर्षक (सेक्सी) करने की बात’ के अंशों के अलावा भी इस अध्याय में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में प्रचलित मान्यताओं, धारणाओं और पूर्वाग्रहों के बारे में प्रसंगवश लिखा गया है. ‘सांवली’ और ‘काली’ जैसे संबोधनों के साथ ‘बहुत काली है, इसका कुछ नहीं हो सकता’ जैसी टिप्पणियों से आहत और व्यथित होने के बावजूद प्रियंका चोपड़ा ने किस प्रकार से खुद को ‘भिन्न’ और ‘खास’ साबित किया.
वह लिखती हैं, "मेरी भिन्नता ही मेरी ताकत है." अगर प्रियंका चोपड़ा उनके विस्तार में जाती तो और भी भेद खुल सकते थे. अपने कैरियर के आरंभ में ही उन्हें सुनने को मिल गया था कि ‘लड़कियां आसानी से बदली जा सकती हैं’. उनकी प्रतिभा, मेहनत और चरित्रों को आत्मसात कर पर्दे पर पेश करने की योग्यता पर ध्यान नहीं दिया जाता. दिखाया जाता है कि वह ‘सेक्स ऑब्जेक्ट’ लगती है कि नहीं? ‘देसी गर्ल’ अध्याय में प्रियंका ने अलग-अलग फिल्मों के लिए अलग- अलग कौशल (डॉन-थाई ची, द्रोण-गटका और घुड़सवारी, बाजीराव मस्तानी और कमीने के लिए मराठी’ सीखने और अभ्यास करने की बात की है.
कैरियर के आरंभ में ही उन्हें केप टाउन में ‘अंदाज’ फिल्म में ‘अल्लाह करे दिल न लगे’ गाने की शूटिंग में नृत्य नहीं आने से नृत्य निर्देशक राजू खान से मिलीं झिडकी और फिर कत्थक के अभ्यास से नृत्य की बारीकियों और मुद्राओं को सीख खुद को योग्य और सक्षम बनाए रखने की कोशिश उल्लेखनीय है. कैरियर की शुरुआत में उन्हें इस बात से परेशानी होती है कि वह सेट पर सुबह नौ बजे आ जाती हैं, जबकि फिल्म का हीरो साढ़े चार बजे दोपहर में आता है. वह मां और एक परिचित अभिनेता से इस तकलीफ को शेयर करती हैं तो अनुभवी अभिनेता उन्हें कहता है, इससे फर्क नहीं पड़ता कि तुम खाली बैठकर इंतजार करती हो. निर्माता ने तुम्हारी भागीदारी के तुम्हें पैसे दिए हैं. अब यह तुम्हारा दायित्व है. भले ही तुम इंतजार करते हुए वीडियो गेम खेलती रहो. ‘प्रियंका अपनी पहली तमिल फिल्म Thamizhan’ के नायक विजय की प्रशंसकों के सम्मान और मेलजोल को अपना लेती हैं और पोपुलर होने के बाद उसका पालन करती हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिता के सख्त निर्देश का जिक्र किया है, "रात में कोई मीटिंग नहीं होगी. सूर्यास्त के बाद तो बिलकुल नहीं. सारी मीटिंग दिन में होगी और उस मीटिंग में मैं या तुम्हारी मां रहेंगे". ऐसे निर्देश के कारण ही प्रियंका चोपड़ा संभावित कड़वे अनुभवों से बच गयीं. यूं उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पितृसत्तात्मक और पक्षपात की बातें सालती रहीं. इन सावधानियों के बावजूद उन्हें तकलीफदेह और हीनता के एहसास कराने वाले अनुभवों से गुजरना पड़ा. और फिर उनके कैरियर में पांच साल का लंबा ठहराव आता है, जब सारी फ़िल्में दर्शक नापसंद कर देते हैं. फिर वह मधुर भंडारकर की ‘फैशन’ चुनती हैं, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नेशनल अवार्ड मिलता है. इसी फिल्म के लिए कंगना रनौत को भी सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री का अवार्ड मिला था.
इस पुस्तक को अगर उत्तर भारत की एक मध्यवर्गीय लड़की के सौंदर्य प्रतियोगिता और फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करने के नजरिए से पढ़ें तो अनेक मेधावी और प्रेरक प्रसंग मिलते हैं. सामान्य मध्यवर्गीय परिवार की प्रियंका चोपड़ा ने आरंभ से ही स्वतंत्र और भिन्न व्यक्तित्व की लड़की रही हैं. उन्हें यह व्यक्तित्व अपने माता-पिता के सहयोग और संरक्षण से मिला. उत्तर भारत के परिवारों में आज भी फिल्मों के लिए उत्सुक युवक-युवतियों को अभिभावकों का पुख्ता समर्थन नहीं मिलता.
उन्हें कठिन संघर्षों और पारिवारिक विरोधों के बावजूद अपनी ख्वाहिशों और महत्वाकांक्षाओं को जागृत रखना पड़ता है. प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत का सफर एक पारिवारिक सहयोग और विरोध के दो पुष्ट उदाहरण है. 2007 में आई ‘फैशन’ के लिए मिले इन अभिनेत्रियों को मिले नेशनल अवार्ड ने उत्तर भारत में उत्साह और संभावना की लहर ला दी थी. अगर उत्तर भारत से आई सक्रिय अभिनेत्रियों की पृष्ठभूमि, परिवेश और मनोरंजन जगत में प्रवेश पर शोध किया जाए तो उत्प्रेरक बनी प्रियंका और कंगना के साक्ष्य मिलेंगे.
‘अनफिनिश्ड : अ मेमॉयर’ पुस्तक को एक मध्यवर्गीय लड़की की इंटरनेशनल पहचान की कथा के रूप में पढ़ने की समझ और समझने की जरूरत है. अमेरिका तक की अपनी यात्रा को वह जिस आत्मविश्वास और पारिवारिक सहयोग से तय करती हैं, वह सराहनीय है. इस पुस्तक में निजी अवसाद और दुख भी है, जब वह अपने पिता की बीमारी (कैंसर) और उनकी मौत के बारे में बताती हैं. पिता से उनका खास लगाव था और मां भी उन्हें अपने सपनों के समर्थक के रूप में मिली थी. प्रियंका चोपड़ा के माता-पिता दोनों ने अपने कैरियर की परवाह नहीं की. बेटी की महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए उन्होंने बहुत कुछ छोड़ा और हर कदम पर साथ खड़े रहे. जब पढ़ाई और फिल्म में एक के चुनाव की दुविधा आई तो पिता ने सलाह दी थी कि ‘तुम इसे चाहत से अधिक अवसर के रूप में देखो. एक साल के लिए एक्टिंग में कोशिश करो. यह अवसर है. अगर तुम इसमें बुरी साबित होती हो तो तुम कभी भी पढ़ाई में लौट सकती हो.‘ उत्तर भारत के मध्यवर्गीय पिता की ऐसी सलाह पर गौर करने की जरूरत है.
निक जोनस से प्रियंका चोपड़ा की भेंट और बाद की मुलाकातों में पनपे रोमांस का वर्णन रोचक और परिकथा की तरह है. पिता जैसे पति और अपने ही परिवार जैसे पारिवारिक ससुराल की कामना को पूरी होती देख प्रियंका चोपड़ा की खुशी शब्दों में उतर आई है. उम्र में 10 साल छोटे और टाइप वन डायबिटीज से ग्रस्त निक जोनस के साथ वह अमेरिका में सुविधा और सुख की जिंदगी जीते हुए अपनी सृजनात्मक योग्यता का भी भरपूर उपयोग कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा इस पुस्तक में भारतीय परिवार, परंपरा, मूल्य, फिल्म हिस्ट्री आदि की व्याख्या भी करती चलती हैं. स्पष्ट है कि उनकी पुस्तक इंटरनेशनल पाठकों और पश्चिमी समाज को ध्यान में रखकर लिखी गई है. इसी पुस्तक में वह संयुक्त परिवार और विस्तारित परिवार के सहयोग और समर्थन का गुणगान करती हैं. कैसे मौसी-मौसा, चाचा-चाची, मामा-मामी, चचेरे- ममेरे-मौसेरे भाई-बहन, माता-पिता सभी अपने और सगे-संबंधियों के बच्चों की परवरिश और पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़कर मदद करते हैं.
भारत के पाठकों के लिए यह आम बात है, क्योंकि यही होता है. पश्चिमी और अंतरराष्ट्रीय पाठकों को यह पुस्तक भारत की पारिवारिक संरचना, संस्कृति और मूल्यों को रेखांकित और परिभाषित करती है. पाठ देती है.
हां, पुस्तक की भाषा में लालित्य और कथन शैली की कमी है. यह उम्मीद रहेगी कि जब प्रियंका चोपड़ा इस संस्मरण को अगली पुस्तक में ‘फिनिश’ करेंगी तो इस तरफ भी ध्यान देंगी.
Also Read
-
Adani met YS Jagan in 2021, promised bribe of $200 million, says SEC
-
Pixel 9 Pro XL Review: If it ain’t broke, why fix it?
-
What’s Your Ism? Kalpana Sharma on feminism, Dharavi, Himmat magazine
-
मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग ने वापस लिया पत्रकार प्रोत्साहन योजना
-
The Indian solar deals embroiled in US indictment against Adani group