Khabar Baazi
टीवी शो में पैंट नहीं पहनने को मानहानि का मामला बना कर हाईकोर्ट पहुंचे गौरव भाटिया
भाजपा नेता और वकील गौरव भाटिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रसारित उस सामग्री को हटाने की मांग की है, जिसमें उनके बारे में आपत्तिजनक और मानहानिकारक बातें कही गई हैं.
यह विवाद उनके कथित तौर पर न्यूज़18 इंडिया के एक शो में ‘बिना पैंट’ दिखाई देने से जुड़ा है. गौरव भाटिया का कहना है कि इस तरह की सामग्री पूरी तरह झूठी है और उनकी छवि को धूमिल करने की नीयत से फैलाई जा रही है.
याचिका में उन्होंने अदालत से अनुरोध किया गया है कि संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स को इस तरह के वीडियो और पोस्ट तुरंत हटाने के निर्देश दिए जाएं. वहीं, इस मामले पर कोर्ट ने कहा कि वह गुरुवार को सुनवाई करेगी.
साथ ही कोर्ट ने ये भी स्पष्ट किया कि वह आपत्तिजनक सामग्री पर तो रोक लगाएगी लेकिन व्यंग्यात्मक सामग्री पर कोई रोक नहीं लगाई जाएगी. मालूम हो कि भाटिया ने अपनी याचिका में न्यूज़लॉन्ड्री का भी हवाला दिया है.
भाटिया के वकील राघव ने कोर्ट को बताया कि वह शो के दौरान शॉर्ट्स पहने हुए थे और कैमरामैन ने गलती से उन्हें फुल फ्रेम में दिखा दिया. उन्होंने भाटिया की निजता के अधिकार का हवाला देते हुए आपत्तिजनक कमेंटस को हटाने जाने की मांग की.
वहीं, इस दौरान व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित रहे भाटिया ने भी कोर्ट को कहा कि सोशल मीडिया पर उनके लिए ‘नंगा’ जैसे अपशब्दों का इस्तेमाल हो रहा है.
न्यूज़लॉन्ड्री इस हिंदी दिवस को एक उत्सव की तरह मना रहा है और हम अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक खास ऑफर लाएं हैं. यहां क्लिक करके इस ऑफर का लाभ उठाएं.
Also Read
-
A toxic landfill is growing in the Aravallis. Rs 100 crore fine changed nothing
-
How we broke the voter roll story before it became a national conversation
-
Dec 25, 2025: Delhi struggles with ‘poor’ AQI as L-G blames Kejriwal
-
In India, Christmas is marked by reports of Sangh-linked organisations attacking Christians
-
Is India’s environment minister lying about the new definition of the Aravallis?