नाविका कुमार और अरणब गोस्वामी.
Khabar Baazi

पत्रकार नाविका कुमार के खिलाफ मानहानि मामले की जांच के आदेश

दिल्ली की एक अदालत ने टाइम्स नाउ ग्रुप की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के खिलाफ दायर मानहानि मामले की जांच के आदेश दिए हैं. नाविका के खिलाफ अरणब गोस्वामी की एआरजी आउट्लायर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने ये मुकदमा दायर किया था. अदालत ने अब पुलिस को इसक मामले की जांच सौंप दी है. 

इस मामले से जुड़े अदालत के आदेश से संबंधित लाइव लॉ के ट्वीट पर रिपब्लिक टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कर्मा’ 

मालूम हो कि यह मामला जनवरी 2020 का है. जब नाविका ने अपने शो न्यूज़आवर में कथित तौर पर एक टिप्पणी की थी. जिसे मानहानिकारक बताते हुए अरणब की कंपनी ने दावा किया है कि यह मुंबई पुलिस की टीआरपी घोटाले की चार्जशीट को तोड़-मरोड़कर पेश करने पर आधारित था.

एडवोकेट आयुष जिंदल ने एआरजी आउट्लायर की पैरवी की. उन्होंने कुमार पर "मानहानिकारक और बिना सबूत के बयान देने की एक श्रृंखला" का आरोप लगाया. शिकायत के मुताबिक, यह टिपण्णियां और चार्जशीट की कथित गलत व्याख्या गोस्वामी की छवि ख़राब करने के लिए की गयी थी. 

बुधवार पटियाला हाउस कोर्ट के एसीजेएम सिद्धांत सिहाग ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), 2023 की धारा 225 के तहत आदेश जारी किया. अब मामले की अगली सुनवाई 26 फरवरी, 2026 को होगी. 

भ्रामक और गलत सूचनाओं के इस दौर में आपको ऐसी खबरों की ज़रूरत है जो तथ्यपरक और भरोसेमंद हों. न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें और हमारी भरोसेमंद पत्रकारिता का आनंद लें.

Also Read: नुपुर शर्मा विवाद: नाविका कुमार के ऊपर भी एफआईआर दर्ज

Also Read: राजस्थान हाईकोर्ट से अर्णब गोस्वामी को बड़ी राहत