Video
'पहचान मुश्किल, ढेर सारे शव': विमान हादसे के बाद मां और बेटी की तलाश में गुजराती युवक
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक एयर इंडिया विमान हादसे का शिकार हो गया. विमान में 242 लोग सवार थे. जिनमें से 241 की मौत हो गई. ये विमान उड़ान के कुछ देर बाद ही इलाके में स्थित एक मेडिकल कॉलेज पर जाकर गिरा.
जब विमान गिरा तो कॉलेज की मेस में बच्चे दोपहर का खाना खा रहे थे. इस मेस में रवि प्रह्ललाद का परिवार भी काम करता था. जब हादसा हुआ तो उनकी मां सरलाबेन ठाकोर और उनकी दो वर्षीय बेटी अध्या मेस में ही मौजूद थी.
हादसे के बाद से परिवार को उनकी तलाश है. अभी तक परिजनों को उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. परिवार का कहना है कि वो लोग दोनों की तलाश में अब तक कई अस्पतालों के चक्कर काट चुके हैं लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है.
रवि ने बताया है कि वो डीएनए टेस्ट के लिए खून देकर आए हैं, ताकि मृतकों की शिनाख्त हो सके. वहीं, पुलिस ने परिजनों से 72 घंटे तक इंतजार करने का अनुरोध किया है.
यह हादसा ठाकोर परिवार पर भारी संकट लेकर आया है, उनका हर पल एक इस सवाल का जवाब ढूंढ रहा है कि मां और बेटी घर लौटेंगी या नहीं…
देखिए ये रिपोर्ट.
Also Read
-
‘They all wear Islamic topis…beard’: When reporting turns into profiling
-
6 great ideas to make Indian media more inclusive: The Media Rumble’s closing panel
-
Minutes after the blast: Inside the chaos at Delhi’s Red Fort
-
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: ज्यादातर एग्जिट पोल्स में एनडीए की सरकार
-
लाल किला ब्लास्ट: जिन परिवारों की ज़िंदगियां उजड़ गई