रवि कुमार की तस्वीर. साथ में उनकी मां और बेटी की फोन में तस्वीर.
Video

'पहचान मुश्किल, ढेर सारे शव': विमान हादसे के बाद मां और बेटी की तलाश में गुजराती युवक

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक एयर इंडिया विमान हादसे का शिकार हो गया. विमान में 242 लोग सवार थे. जिनमें से 241 की मौत हो गई. ये विमान उड़ान के कुछ देर बाद ही इलाके में स्थित एक मेडिकल कॉलेज पर जाकर गिरा. 

जब विमान गिरा तो कॉलेज की मेस में बच्चे दोपहर का खाना खा रहे थे. इस मेस में रवि प्रह्ललाद का परिवार भी काम करता था. जब हादसा हुआ तो उनकी मां सरलाबेन ठाकोर और उनकी दो वर्षीय बेटी अध्या मेस में ही मौजूद थी.  

हादसे के बाद से परिवार को उनकी तलाश है. अभी तक परिजनों को उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. परिवार का कहना है कि वो लोग दोनों की तलाश में अब तक कई अस्पतालों के चक्कर काट चुके हैं लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. 

रवि ने बताया है कि वो डीएनए टेस्ट के लिए खून देकर आए हैं, ताकि मृतकों की शिनाख्त हो सके. वहीं, पुलिस ने परिजनों से 72 घंटे तक इंतजार करने का अनुरोध किया है. 

यह हादसा ठाकोर परिवार पर भारी संकट लेकर आया है, उनका हर पल एक इस सवाल का जवाब ढूंढ रहा है कि मां और बेटी घर लौटेंगी या नहीं…

देखिए ये रिपोर्ट.

Also Read: एयर इंडिया का बोइंग विमान हादसे का शिकार, पूर्व सीएम रुपाणी समेत 242 यात्री थे सवार

Also Read: दम तोड़ चुकी एयर इंडिया को टाटा के मत्थे मढ़ दिया!