सुप्रीम कोर्ट की तस्वीर.
Khabar Baazi

4 पीएम के संपादक संजय शर्मा की याचिका पर केंद्र को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पत्रकार संजय शर्मा की याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. संजय के यूट्यूब चैनल '4पीएम न्यूज' को 'राष्ट्रीय सुरक्षा' और 'सार्वजनिक व्यवस्था' का हवाला देते हुए भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. जिसके खिलाफ संजय सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं.  

लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, संजय की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि चैनल ब्लॉक किए जाने से पहले सरकार की ओर से उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. कोर्ट ने इस मामले में अब केंद्र और यूट्यूब को नोटिस जारी किया है. मामले में अगली सुनवाई अगले सप्ताह होगी.  

मालूम हो कि बीते हफ्ते सरकार के आदेश पर भारत में इस चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.  

चैनल के मालिक और प्रधान संपादक संजय शर्मा ने चैनल बंद किए जाने को लेकर कहा था कि उन्हें यूट्यूब से एक ईमेल मिला. जिसमें सरकार के निर्देशानुसार चैनल को बंद करने के बारे में बताया गया. शर्मा ने कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और केवल सरकार से सवाल पूछ रहे थे. 

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार ने किस वजह से यह अनुरोध किया. डिजिटल मीडिया पब्लिशर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने 4पीएम पर लगाए गए इस ‘अलोकतांत्रिक’ प्रतिबंध की निंदा की थी. 

भ्रामक और गलत सूचनाओं के इस दौर में आपको ऐसी खबरों की ज़रूरत है जो तथ्यपरक और भरोसेमंद हों. न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें और हमारी भरोसेमंद पत्रकारिता का आनंद लें.

Also Read: डिजिपब ने की 4 पीएम यूट्यूब चैनल बंद किए जाने की आलोचना

Also Read: 4 PM न्यूज़ पर 8 PM वाली पत्रकारिता और मनुष्यावतार में डंकापति