Khabar Baazi
एआई ग्रोक को लेकर एक्स से बात कर रहा आईटी मंत्रालय: मीडिया रिपोर्ट्स
सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के साथ बातचीत कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक, इस बातचीत के केंद्र में मीडिया प्लेटफॉर्म का एआई ग्रोक है. जो कि एक जेनरेटिव चैटबॉट है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रोक द्वारा गालियों और असभ्य भाषा के इस्तेमाल को लेकर बातचीत की जा रही है.
हालांकि, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अभी तक कोई आधिकारिक नोटिस नहीं भेजा है. लेकिन सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया कि मंत्रालय एक्स के साथ संपर्क में है. वह एआई ग्रोक द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा पर बात कर यह जानने की कोशिश कर रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है और असल मुद्दा क्या है.
दरअसल, एक्स के मालिक एलोन मस्क ने इसे साल 2023 में लॉन्च किया था. इसका उद्देश्य यूजर्स के निर्देशानुसार कंटेंट तैयार करने में मदद करना है. कई बार यूजर्स जानकारी हासिल करने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं. हाल ही में एक यूजर्स के साथ ग्रोक ने प्रयोग के दौरान हिंदी में गाली का प्रयोग किया.
जिसके चलते आईटी मंत्रालय अब इस मामले को गंभीरता से ले रहा है.
Also Read
-
‘Waiting for our school to reopen’: Kids pay the price of UP’s school merger policy
-
Putin’s poop suitcase, missing dimple, body double: When TV news sniffs a scoop
-
The real story behind Assam’s 3,000-bigha land row
-
CEC Gyanesh Kumar’s defence on Bihar’s ‘0’ house numbers not convincing
-
पत्रकार नाविका कुमार के खिलाफ मानहानि मामले की जांच के आदेश