अमीश देवगन, रजत शर्मा और सुधीर चौधरी.
NL Tippani

वनतारा के अंगने में डंकापति का परफॉर्मेंस और धरपकड़ न्यूज़

धृतराष्ट्र गाढ़ी ठंडई सबेरे-सबेरे छक कर दरबार में आए थे. एक गायिका फगुआ गा रही थी. मोहब्बत में छूकर सजन मुझे फाग कर दो, लगाकर रंग गालों पर मुझे आबाद कर दो. भांग की पिनक में धृतराष्ट्र दोगुने उत्साह से वाह-वाह कर उठे. इसे देख दरबारी और संजय अवाक उनकी ओर ताकने लगे. 

बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ तब खुलासा हुआ कि उम्र और अनुभव के साथ डंकापति के शौक का दायरा भी बढ़ गया है. अब वो मगरमच्छ के बच्चे से आगे बढ़ गए हैं. अब वो शेर, बाघ, अजगर, बिच्छू और विषखोपड़ों से खेलने लगे हैं. यह सुनकर धृतराष्ट्र की जो प्रतिक्रिया थी उसके लिए आप यह टिप्पणी देखें. होली की शुभकामनाएं. 

Also Read: गिद्ध और सुअरों की खोजबीन के बीच टीआरपी का मसाला बने IIT वाले बाबा

Also Read: डंकापति के यूएस वाले दोस्त ने दिया यूएसएड वाला झटका और योगीजी की उर्दू से नफ़रत