पुणे के एक मुस्लिम मतदाता से बात करते प्रतीक गोयल
Video

हेट क्राइम और हाशिए पर धकेलने की राजनीति पर पुणे के मुस्लिम मतदाता: हम भारतीय हैं या नहीं?

महाराष्ट्र अपनी सांस्कृतिक विविधता के लिए जाना जाता है. लेकिन हाल के वर्षों में यहां हेट स्पीच और समुदाय विशेष के प्रति लक्षित अपराधों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. जो कि एक चिंताजनक स्थिति है. पिछले साल देश में सबसे ज़्यादा 118 ऐसे ही मामले अकेले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए. इन मामलों में ज्यादातर मुसलमानों को निशाना बनाया गया था.  

पुणे के हडपसर निर्वाचन क्षेत्र में करीब 1.42 लाख से ज़्यादा मुस्लिम मतदाता हैं. ऐसे में न्यूज़लॉन्ड्री ने स्थानीय लोगों से नफरत फैलाने वाले अपराध से पैदा हुए डर के माहौल, उनके अनुभवों और न केवल बढ़ती दुश्मनी बल्कि कथित तौर राजनीतिक हाशिए पर डाले जाने की उनकी चिंता को लेकर बात की. 

पुणे की 21 विधानसभा सीटों में से न तो सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और न ही विपक्षी महाविकास अघाड़ी ने कोई मुस्लिम उम्मीदवार उतारा है. जिससे ध्रुवीकरण के चलते राजनीतिक प्रतिनिधित्व को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. 

देखिए हमारी ये वीडियो रिपोर्ट. 

Also Read: महाराष्ट्र चुनाव में महंगाई पर भारी मजहबी पॉलिटिक्स? 

Also Read: महाराष्ट्र: किसानों की आत्महत्याएं और मराठवाड़ा की विधवाएं