Khabar Baazi
नीट पेपर लीक: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की दोबारा परीक्षा कराने की मांग
सुप्रीम कोर्ट ने लीक के चलते नीट की परीक्षा रद्द करने और उसे दोबारा आयोजित करवाने से इनकार कर दिया. मालूम हो कि पेपर लीक की शिकायतों के चलते नीट-यूजी 2024 की परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही थी. कोर्ट ने कहा लीक से पूरी परीक्षा के प्रभावित होने के सबूत नहीं मिले हैं.
कोर्ट ने कहा कि फिर से परीक्षा कराने से 23 लाख से अधिक छात्र प्रभावित होंगे और इससे शैक्षणिक कार्यक्रम में परेशानी होंगी, जिसका असर आने वाले वर्षों में भी होगा.
कोर्ट ने पटना और हजारीबाग में पेपर लीक की बात को स्वीकार किया. सीबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, 155 छात्रों को लीक से लाभ मिला है और इस मामले में अभी जांच जारी है. कोर्ट ने केंद्र सरकार से यह बताने की अपेक्षा की है कि क्या 571 शहरों के परिणामों से कोई असमानता का अनुमान लगाया जा सकता है.
कोर्ट ने इस तथ्य को भी ध्यान में रखा है कि इस साल नीट यूजी को फिर से परीक्षा का निर्देश देना 2 मिलियन से अधिक छात्रों के लिए गंभीर परिणामों से भरा होगा, जिसमें प्रवेश में दिक्कत, मेडिकल पाठ्यक्रम पर प्रभाव, भविष्य में योग्य डॉक्टरों की उपलब्धता पर सवाल खड़ा करेगा.
मीडिया के बारे में शिकायत करना आसान है, क्या आप इसे बेहतर बनाने के लिए कुछ करते हैं? आज ही न्यूज़लॉन्ड्री की सदस्यता लें और स्वतंत्र मीडिया का समर्थन करें.
Also Read
-
2006 Mumbai blasts are a stark reminder of glaring gaps in terror reportage
-
How money bills are being used to evade parliamentary debate on crucial matters
-
Protocol snub, impeachment motion: Why Dhankhar called it quits
-
In a Delhi neighbourhood, the pedestrian zone wears chains
-
Fake press cards, forged govt seals: Self-styled envoy of ‘West Arctica’ held in UP