पीएम मोदी का कैरिकेचर और अतुल चौरसिया
NL Tippani

एग्जिट पोल का फटा ढोल और डंकापति का बिखरा शीराज़ा

लंबे वक्त के बाद टिप्पणी और टिप्पणी में ढृतराष्ट्र संजय संवाद की वापसी. लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर दरबार में हड़कंप मचा हुआ था. अफरा तफरी का आलम था. धृतराष्ट्र की देह उखमज से टूट रही थी. हर आदमी किसी गुत्थी को सुलझाने में उलझा हुआ था. सबके माथे पर एक प्रश्नवाचक चिन्ह छपा हुआ था- आखिर यह हुआ कैसे? 

इस साधारण से सवाल के उत्तर में सबके अपनी-अपनी कल्पना के घोड़े थे जो आर्यावर्त के विस्तीर्ण उत्तर भारतीय मैदानों में बेतहाशा दौड़ रहे थे. किसी के पास विशुद्ध गणितीय फार्मूला था, तो किसी के पास सामाजिक समीकरणों से लैस तर्क और कुछ लोगों के पास रियाया की गद्दारी के कुतर्क भी थे.

देखिए दरबार में क्या-क्या हुआ.

मीडिया के बारे में शिकायत करना आसान है. आइए इसे बेहतर बनाने के लिए कुछ करें. स्वतंत्र मीडिया का समर्थन करें और आज ही न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें.

Also Read: कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने लगाया ऑन एयर गाली देने का आरोप, इंडिया टीवी ने नकारा

Also Read: दिल्ली हाईकोर्ट से रजत शर्मा को राहत, इंडिया टीवी जैसे दिखने वाले लोगो के इस्तेमाल पर रोक