कन्हैया कुमार और मनोज तिवारी
Video

'रामभक्त' मनोज तिवारी को पटखनी दे पाएंगे कांग्रेस के कन्हैया?

उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से इस बार इंडिया गठबंधन ने कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है. याद हो कि कन्हैया कुमार ने 2019 लोकसभा चुनावों में बिहार के बेगूसराय से भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की टिकट पर चुनाव लड़ा था पर भाजपा के गिरिराज सिंह से हार गए थे. इसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस की टिकट पर इस बार वे उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा से दो बार के सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ मैदान में हैं. 

न्यूज़लॉन्ड्री की टीम ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके में कन्हैया के चुनावी कार्यालय में काम कर रहे कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया सेल से चुनावी अभियान की रणनीति और कार्यशैली पर बात की. साथ ही हमने इलाके की समस्याओं के बारे भी जानने की कोशिश की. इसके अलावा कन्हैया के चुनाव प्रचार पर भी एक निगाह डाली. 

कन्हैया के चुनावी कार्यालय में 200-300 कार्यकर्ता काम करते हैं. वे बताते हैं कि क्षेत्र में जनता की शिकायत और सुझाव के लिए उन्होंने एक नंबर जारी किया है, जिस पर अब तक 6500 फोन आ चुके हैं. 

इसके अलावा हमारी टीम इस लोकसभा के कुछ इलाकों में गई. यहां पर स्थानीय निवासियों की रोजमर्रा से जुड़ी बहुत सी शिकायतें थी. लोगों की शिकायत थी कि सड़क, नाली और जलभराव से मुक्ति जैसी मूलभूत सुविधाएं तक उन्हें नहीं हैं, गली तक उन्हे खुद के पैसे से बनवानी पड़ी. 

हमने कन्हैया से बात भी की. कन्हैया का कहना था कि वे लोगों की इन्हीं आम समस्याओं का समाधान देना चाहते हैं, जिसे देने में दो बार के सांसद मनोज तिवारी असफल रहे हैं. 

देखिए वीडियो. 

Also Read: कन्हैया कुमार: 'भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रहे धुर कांग्रेस विरोधी’

Also Read: राजनीति में कहां हैं कन्हैया, कांग्रेस और बिहार?