अरविंद केजरीवाल की तस्वीर. पृष्ठभूमि में कलकत्ता हाईकोर्ट.
Khabar Baazi

रोज़नामचा: बंगाल सरकार को फटकार और केजरीवाल को पदमुक्त करने से इनकार

हिंदी के प्रमुख अखबारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग-अलग ख़बरों को पहली सुर्खी बनाया है. कुछ अखबारों ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की मांग वाली याचिकाओं को सुनने से मना करने तो कुछ ने कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा बंगाल सरकार को फटकार लगाए जाने की खबर को पहली सुर्खी बनाया है. 

आइए आज के प्रमुख अखबारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.

अमर उजाला अखबार ने कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा बंगाल सरकार को फटकार लगाए जाने की खबर को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणम और जस्टिस हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने कहा कि शाहजहां शेख के खिलाफ आरोप साबित हुए तो आप जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं. इसके अलावा अदालत ने राज्य सरकार को उनकी नैतिक जिम्मेदारी भी याद दिलाई. कोर्ट ने कहा कि 55 दिनों तक आप लुका–छिपी खेलते रहे और उसके बाद एक अस्पष्ट रुख अपनाया.

दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री केजरीवाल को पद से हटाने की मांग वाली याचिका ठुकरा जाने की खबर को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. ख़बर के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और जस्टिस मनमीत की पीठ ने कहा कि वे इस याचिका पर सुनवाई नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने याचिकाकर्ता हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को उपराज्यपाल के पास जाने की हिदायत दी. 

इसके अलावा किडनी रैकेट के खुलासे में 3 बांग्लादेशी हिरासत में, हिजबुल के 3 आतंकी गिरफ्तार, लद्दाख में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग आदि ख़बरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

अखबार का पहला पन्ना

जनसत्ता अखबार ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार के जमुई में दिए गए संबोधन को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजग की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज का भारत घर में घुसकर मारता है. मोदी ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकारों में छोटे–छोटे देशों के आतंकी, जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं, हमपर हमला करके चले जाते थे और सरकार दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. 

भारत द्वारा ’अग्नि प्राइम’ मिसाइल का सफल परीक्षण किए जाने की ख़बर को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. ख़बर के मुताबिक, बुधवार को ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से इस बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया. यह मिसाइल परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सफल परीक्षण सशस्त्र बलों की ताकत को और मजबूत करेगा.

इसके अलावा ईडी ने सोरेन के स्वामित्व वाले भूखंड को किया कुर्क, निष्कासित निरुपम ने कहा कांग्रेस में पांच शक्ति केंद्र, बंगाल के उपराज्यपाल ने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन के कारण शिक्षा मंत्री को कैबिनेट से हटाया जाए आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.

हिंदुस्तान अखबार ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि कई बार राष्ट्रीय हित को निजी हित से ऊपर तरजीह देनी होती है. अगर केजरीवाल धनशोधन के मामले में जेल में रहते हुए भी मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं तो यह उनका अपना फैसला है. कानून इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता है. 

किडनी गिरोह के खुलासे की खबर को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. ख़बर के मुताबिक, यह गिरोह बांग्लादेश के गरीब लोगों को गुरुग्राम लाता था. फिर जयपुर ले जाकर उनकी किडनी निकलवा लेता था. बाद में वह इन किडनियों को मरीजोंं को बेच देता था. गिरोह के मास्टरमाइंड का नाम मोहम्मद मुर्तजा अंसारी बताया जा रहा है. वह रांची का रहने वाला है. उसको ढूंढने के लिए छापेमारी की जा रही है. 

इसके अलावा अग्नि मिसाइल का सफल परीक्षण, इस वर्ष एक लाख करोड़ के आईपीओ आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.

अखबार का पहला पन्ना

दैनिक जागरण अखबार ने संदेशखाली मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट की टिप्पणी को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, संदेशखाली मामले पर जनहित याचिकाओं की सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि संदेशखाली की घटना बेहद शर्मनाक है. यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करे. इसपर राज्य सरकार और जिला प्रशासन को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए. अगर आरोपों में एक प्रतिशत भी सच्चाई है तो शर्मनाक है. 

उत्तर प्रदेश में सभी मदरसों की मान्यता खत्म होने की ख़बर को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. ख़बर के मुताबिक, इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने यह निर्णय दिया है. इसके बाद सभी मदरसों को यूपी बोर्ड, सीबीएससी या फिर आईसीएससी से मान्यता लेकर प्राथमिक या माध्यमिक विद्यालयों की तर्ज पर ही चलना होगा. जो मदरसे मानकों को लागू नहीं करेंगे उनका संचालन पूरी तरह बंद हो जाएगा.

इसके अलावा कम मतदान वाले राज्यों के अधिकारी तलब, कांग्रेस छोड़ गौरव वल्लभ समेत तीन नेता भाजपा में शामिल, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का परीक्षण आदि खबरों को पहले पन्ने पर जगह दी है.

दैनिक भास्कर अखबार ने बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई रैलियों को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, ममता ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री को फोटो लगा हुआ राशन लोगों के पास जाएगा तो “मैं मर जाऊंगी लेकिन उसे नहीं खाऊंगी.” इसके थोड़ी देर बाद ममता ने माफी के साथ अपने शब्द वापस ले लिए. वहीं, पीएम मोदी ने रैली में ममता का धन्यवाद किया कि उन्होंने इस बार कोई रुकावट पैदा नहीं की. पिछली बार मैदान के बीच में बड़ा मंच बनवा दिया था.

आईएमडी द्वारा ’फीललाइक’ तापमान जारी करने को लेकर किए गए फैसले को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, आधिकारिक तापमान कम दिखाया जा रहा है लेकिन लोगों को ज्यादा गर्मी महसूस हो रही है. इसके चलते आईएमडी (मौसम विभाग) ने पूरे देश में हीट इंडेक्स जारी करके नागरिकों को महसूस होने वाले तापमान की जानकारी नियमित रूप से प्रकाशित करने का फैसला लिया है.

इसके अलावा कर्नाटक हाईकोर्ट में खाली पद भरे जाने के लिए 5 जज फाइनल ख़बर को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

आम चुनावों का ऐलान हो चुका है. एक बार फिर न्यूज़लॉन्ड्री और द न्यूज़ मिनट के पास उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सेना प्रोजेक्ट्स हैं, जो वास्तव में आपके लिए मायने रखते हैं. यहां क्लिक करके हमारे किसी एक सेना प्रोजेक्ट को चुनें, जिसे समर्थन देना चाहते हैं. 

Also Read: रोज़नामचा: सशर्त जमानत पर छूटे संजय सिंह और राहुल गांधी ने वायनाड से भरा नामांकन 

Also Read: रोज़नामचा: सुप्रीम कोर्ट के दो फैसले- संजय सिंह को जमानत और बाबा रामदेव का माफीनामा अस्वीकार