सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तस्वीर
Saransh

एनएल सारांश: करणी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के पीछे कौन? 

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या बीते मंगलवार यानि 5 दिसंबर, 2023 को जयपुर में कर दी गई. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने ली है. फिलहाल, पुलिस को हत्यारों की तलाश है. 

इस हत्याकांड का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश का ध्यान उस ओर चला गया है. चार महीने पहले गोगामेड़ी राजपूत भाइयों से भाजपा को धूल चटाने की अपीलें कर रहे थे. लेकिन चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में आने के मात्र दो दिन बाद ही जयपुर में उनकी हत्या हो गई. उनकी हत्या ने अनेक सवालों और साजिशों को हवा दी है. 

क्या यह राजनीतिक हत्या है, क्या यह गैंगवार है, क्या यह जातीय संघर्ष का नतीजा है. आखिर कौन हैं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और क्या है श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना? 

सारांश में इन्हीं सवालों का जवाब खोजने की कोशिश की है. देखिए ये वीडियो. 

Also Read: एनएल सारांश: निठारी कांड की जांच में हुई लापरवाही या वाकई निर्दोष हैं कोली और पंढेर?

Also Read: एनएल सारांश: इंडिया बनाम भारत या इंडिया अर्थात भारत ?