कन्हैया लाल का बेटा और उनकी पत्नी
Rajasthan Elections 2023

राजस्थान: डेढ़ साल बाद भी न्याय के इंतजार में कन्हैया का परिवार, बोला- ‘हत्या पर राजनीति ठीक नहीं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर को चितौड़गढ़ में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कन्हैया लाल तेली का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस की सरकार ने आवश्यक कार्रवाई नहीं की क्योंकि उन्हें वोट बैंक की चिंता थी.” 

मालूम हो कि 28 जून 2022 को राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल तेली की दो हमलावरों द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. बाद में दोनों आरोपियों ने हत्या के कबूलनामे का वीडियो भी शेयर किया जो जल्द ही वायरल हो गया. इसके चलते दोनों आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी को हत्या के कुछ समय बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. आज हत्या को करीब डेढ़ वर्ष का समय बीत चुका है. लेकिन परिवार को अभी भी न्याय का इंतजार है. 

चुनाव की कवरेज करने पहुंची न्यूज़लॉन्ड्री की टीम ने कन्हैया लाल तेली के परिवार वालों से बात की. साथ ही जानने की कोशिश की कि आखिर कन्हैया की हत्या के बाद परिवार का क्या हाल है? राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी इस हत्या के बाद परिवार को न्याय मिलने में आखिर क्या परेशानियां आ रही हैं? क्यों परिवार को अभी भी न्याय का इंतजार करना पड़ रहा है? साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर परिवार का क्या कहना है? 

कन्हैया के परिवार ने बातचीत में बताया, “हमारा मानना ​​है कि हत्या का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. यदि मामले का राजनीतिकरण किया गया तो न्याय मिलने में देरी हो सकती है. हमारी बस एक ही मांग है- जल्द से जल्द न्याय मिले.”

देखिए ये पूरी बातचीत. 

Also Read: राजस्थान: महिलाओं को स्मार्टफोन, सभी के लिए स्वास्थ्य बीमा: क्या योजनाओं के दम पर कांग्रेस सत्ता में वापस आएगी?

Also Read: राजस्थान चुनाव: ‘मुफ्त’ के वादों और सब्सिडी देने के ‘संकल्पों’ से भरा भाजपा का घोषणापत्र