Madhya Pradesh Elections 2023
मध्य प्रदेश चुनाव: बूथ वर्कर और पन्ना प्रमुखों के जरिए कैसे चुनाव प्रचार को आगे बढ़ा रही भाजपा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, “बूथ वर्कर किसी भी पार्टी की महत्वपूर्ण नींव होता है. आज अगर भाजपा इतने सारे चुनावों में जीत हासिल कर रही है, तो ये इन कार्यकर्ताओं के परिश्रम का, समर्पण का और संकल्प का ही परिणाम है.”
ये बात सही भी है क्योंकि वास्तव में बूथ वर्कर ही किसी भी पार्टी की नींव के वो पत्थर होते हैं, जो उसे खड़ा रहने में मदद करते हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पार्टी अध्यक्ष रहे और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तक हर चुनावों में इन कार्यकर्ताओं की न सिर्फ सक्रिय भूमिका तय करते हैं बल्कि इन्हें उत्साहित भी करत हैं.
इसी सिलसिले में भाजपा ने ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम लॉन्च किया था.
ऐसे में न्यूज़लॉन्ड्री ने ये समझने का प्रयास किया कि आखिर इन लोगों की असली भूमिका क्या है? कैसे ये चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाते हैं? और कैसे इनका पूरा नेटवर्क काम करता है? साथ ही क्या इनके प्रचार का चुनाव परिणाम पर कोई असर पड़ता है? और शिवराज सिंह चौहान सरकार के लिए बूथ कार्यकर्ता किस तरह से प्रचार कर रहे हैं?
इस दौरान एक भाजपा कार्यकर्ता ने कहा, “हम लोगों को ये समझाने का प्रयास करते हैं कि जिस सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है, उन्हें उसे ही चुनना चाहिए. क्योंकि जिस दिन सरकार नहीं रहेगी, ये सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी.”
देखिए ये वीडियो रिपोर्ट.
Also Read
-
Since Modi can’t stop talking about Nehru, here’s Nehru talking back
-
Indigo: Why India is held hostage by one airline
-
2 UP towns, 1 script: A ‘land jihad’ conspiracy theory to target Muslims buying homes?
-
‘River will suffer’: Inside Keonjhar’s farm resistance against ESSAR’s iron ore project
-
Who moved my Hiren bhai?