Khabar Baazi
रोज़नामचा: पीएम मोदी का बी-20 समिट संबोधन और चंद्रमा का तापमान
हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने आज एक नहीं अलग-अलग खबरों को प्रमुखता दी है. किसी अख़बार ने पीएम मोदी का बी-20 समिट संबोधन तो किसी ने चंद्रमा के तापमान को प्राथमिकता दी है.
आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नजर डालते हैं, लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
दैनिक जागरण अख़बार ने पीएम मोदी द्वारा मासिक रेडियो कार्यक्रम’ मन की बात’ के संबोधन को पहली सुर्खी बनाया है. पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता नए भारत की भावना का प्रतीक है. उन्होंने मिशन की सफलता को नारी सशक्तिकरण का जीत-जागता उदाहरण बताया.
अख़बार ने चंद्रयान-3 के लैंडर और रोवर प्रज्ञान द्वारा चंद्रमा की सतह का अध्ययन के बाद मिली जानकारी को दूसरी सुर्खी बनाया है. चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव का तापमान उम्मीद से ज्याद पाया गया है. अख़बार ने इसरो के वैज्ञानिक बीएचएम दारुकेशा के हवाले से लिखा कि चंद्रमा की सतह का तापमान 70 डिग्री सेल्सियस ज्ञात हुआ है. जो उम्मीद से दोगुने से भी अधिक है.
इसके अलावा स्टार भारतीय भालाफेंक नीरज चोपड़ा ने विश्व एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत रचा इतिहास- स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय बने, नूंह में आज जलाभिषेक यात्रा निकालने पर अड़ा हिंदू समाज- लेकिन प्रशासन की अनुमति नहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा- जल्द तय हो इंडिया गठबंधन में कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, नए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क में माता-पिता और समाज की भी तय की गई भूमिका- स्कूलों में बच्चों के साथ-साथ माता-पिता की भी लगेगी क्लास, झारखंड के लोहरदगा जिले में हिंदू महिला ने शादी से किया मना तो युवक ने कर दी बच्चे की हत्या, राजस्थान विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के टिकट वितरण में सचिन पायलट की होगी अहम भुमिका, मणिपुर के इंफाल में खाली पड़े तीन मकानों में उपद्रवियों ने लगाई आग.
हाल ही में थप्पड़ कांड से सुर्खियों में आया मुजफ्फरनगर का नेहा पब्लिक स्कूल होगा बंद, बंगाल में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट- सात लोगों की मौत, राजस्थान के कोटा में दो छात्रों ने की आत्महत्या, मध्यप्रदेश में मौत के बाद भी इलाज पर आयुष्मान योजना में 1.12 करोड़ रुपए किए गए खर्च, बहुचर्चित चारा घोटाले के अंतिम मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
हिंदुस्तान अख़बार ने भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित बी-20 समिट 2023 में पीएम मोदी द्वारा संबोधन को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक,पीएम मोदी ने रविवार को क्रिप्टोकरेंसी की चुनौतियों से निपटने के लिए दुनिया के देशों को एकजुट होने का आह्वान किया. साथ ही पीएम मोदी ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नैतिक इस्तेमाल की अपील की.
अख़बार ने चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के बाद प्रज्ञान रोवर और लैंडर द्वारा अध्ययन के बाद प्राप्त जानकारी को प्रमुखता दी है. अख़बार ने इसरो के हवाले से लिखा कि चंद्रयान-3 की पहली खोज में मिट्टी की जांच की गई है. इसमें चांद की सतह का तापमान 70 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, वहीं सतह से सिर्फ 10 सेंटीमीटर नीचे तापमान शून्य से 10 डिग्री नीचे तक दर्ज किया गया.
इसके अलावा 28 अगस्त को नूंह में बृजमंडल यात्रा की अनुमति नहीं, विश्व हिंदू परिषद यात्रा के लिए अड़ी, जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के पांच मेट्रो स्टेशनों पर भारत विरोधी नारे लिखे- आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के समर्थकों के शामिल होने का आरोप, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- इंडिया गठबंधन में कुछ और दल शामिल होंगे, मणिपुर में फिर हिंसा- इंफाल में उपद्रवियों ने सुरक्षाबलों से बंदूकें छीनीं और न्यू लाम्बुलेन में खाली पड़े घरों में लगाई आग, अमेरिका के स्मिड्ट हार्ट इंस्टिट्यूट के डॉक्टरों का शोध- अचानक हृदयाघात से पहले महिला-पुरुष में अलग-अलग संकेत, नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचा, शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढ़ांचा में रखा प्रस्ताव- स्कूल हफ्ते में 29 घंटें पढ़ाई कराएं आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता अख़बार ने भी भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित ‘बी-20 समिट इंडिया-2023’ में पीएम मोदी के संबोधन को ही पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, पीएम मेदी ने क्रिप्टोकरेंसी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नैतिक प्रयोग के लिए विश्व के सभी देशों से अपील की. साथ ही कहा कि भारत चौथी औद्योगिक क्रांति का चेहरा बनेगा.
अख़बार ने सर्व जातीय हिंदू महापंचायत द्वारा सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा निकालने के आह्वान किए जाने के बाद नूंह इलाके की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बाद भी यात्रा का आह्वान किया गया है. इलाके में शांति के लिए अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं.
इसके अलावा खालिस्तानी समर्थक उपद्रवियों की करतूत- मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर लिखे आपत्तिजनक नारे, पुलिस ने मिटाया, बंगाल के 24 परगना में अवैध पटाखे कारखाने में विस्फोट- 8 लोगों की मौत, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा- इंडिया गठबंधन में और दल होंगे शामिल, मणिपुर राहत शिविरों में चैन नहीं, सता रही घर की याद, इसरो के मुताबिक- चंद्रमा की सतह का तापमान 70 डिग्री सेल्सियस, विश्व एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीत रचा इतिहास, 8 साल की पंजाब की पर्वतारोही सानवी सूद कर रही नई उंचाईयों को फतह, मणिपुर में फिर हिंसा- उपद्रवियों ने सुरक्षाकर्मियों से छिने हिथियार आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला अख़बार ने रविवार को पीएम मोदी के मासिक कार्यक्रम मन की बात को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि सितंबर महीना भारत के सामर्थ्य का साक्षी बनने जा रहा है. अगले महीने होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए 40 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और कई अंतरराष्ट्रीय संस्था के प्रमुख आ रहे हैंं.
अख़बार ने चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर के चास्टे उपकरण द्वारा चंद्रमा के तापमान से जुड़े भेजे गए डाटा को दूसरी ख़बर के रूप में चुना है. ख़बर के मुताबिक, चंद्रयान पर अलग-अलग गहराई पर तापमान में काफी अंतर है. अख़बार ने लिखा कि चंद्र सतह जहां 50 डिग्री सेल्सियस गर्म है, वहीं सतह से महज 80 मिमी नीचे जाने पर तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है.
इसके अलावा नूंह में सरकार द्वारा ब्रजमंडल यात्रा के रोक के बावजूद सर्वजातीय हिंदू महापंचायत यात्रा के लिए अड़ा- सीमाएं शील और धारा 144 लागू, कोचिंग के लिए मशहूर राजस्थान के कोटा में एक दिन में दो और अभ्यर्थियों ने आत्महत्या की, मध्यप्रदेश में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या- 8 आरोपियों की गिरफ्तारी, दिल्ली मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर खालिस्तानी नारे, भारत के स्टार भालाफेंक नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास- विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के पास अवैध निर्माण ढहाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
पंजाब केसरी अख़बार ने बी-20 समिट में पीएम मोदी के संबोधन को पहली सुर्खी बनाया है. खबर के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि दूसरे देशों को केवल बाजार मानने से काम नहीं चलेगा. देर सबेर यह उत्पादक देशों को भी नुकसान पहुंचा सकता है. पीएम ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलना ही बहतर होगा.
अख़बार ने नूंह में सर्वजातीय महापंचायत द्वारा सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा निकालने की घोषणा को दूसरी सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, प्रशासन ने ब्रजमंडल यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी. इसके बावजूद विश्व हिंदू परिषद यात्रा निकालने की जिद्द पर अड़ा हुआ है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है और ऐसी किसी भी कोशिश को रोकने के लिए नूंह और अन्य इलाकों में प्रशासन व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
इसके अलावा जी-20 सम्मेलन से पहले दिल्ली के पांच मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए, नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत रचा इतिहास, विक्रम लैंडर ने चांद के दक्षिणी ध्रुव का तापमान पता लगाया आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहली सुर्खी बनाया है.
Also Read
-
Rajiv Pratap Rudy on PM’s claims on ‘infiltrators’, ‘vote-chori’, Nishikant Dubey’s ‘arrogance’
-
Unchecked hate speech: From Kerala's right wing X Spaces to YouTube’s Hindutva pop
-
यूपी की अदालत ने दिया टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप पर मामला दर्ज करने का आदेश
-
UP court orders complaint case against Anjana Om Kashyap over Partition show
-
The meeting that never happened: Farewell Sankarshan Thakur