News Potli

न्यूज़ पोटली 477: उद्धव ठाकरे को दिल्ली हाईकोर्ट का झटका और मिजोरम में खदान धंसने से आठ मजदूरों की मौत

मिजोरम में एक पत्थर की खदान धंसने से 12 मजदूर फंस गए, जिनमें से आठ मजदूरों की मौत हो गई. सुप्रीम कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी तरफ से दाखिल रिपोर्ट में 51 सांसदों और 71 विधायकों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत केस दर्ज किए हैं. 2008 में हुए मालेगांव बम विस्फोट मामले में एनआईए कोर्ट में सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र का एक और गवाह अपने बयान से मुकर गया. उद्धव ठाकरे को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर लगी रोक हटाने से इनकार. मंगलवार को इंडोनेशिया के बाली में जी-20 देशों की शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो गई है. इस सम्मेलन में विश्व के 20 बड़े देशों के नेता शिरकत कर रहे हैं.

होस्ट: अवधेश कुमार

प्रोड्यूसर: तहरीम रोशन

एडिटिंग: समरेंद्र दाश

जरूरी सूचना- 

न्यूज़ पोटली आगामी शुक्रवार से कुछ समय के लिए स्थगित रहेगी. हम इसके नए स्वरूप पर विचार कर रहे हैं. जल्द ही पोटली नए रंग रूप में फिर से आपके सामने होगी.

***

आप इन चैनलों पर भी सुन सकते हैं न्यूज़ पोटली :Apple Podcasts | Google Podcasts | Spotify | Castbox | Pocket Casts TuneIn Stitcher | Breaker | Overcast | JioSaavn Podcast Addict Headfone

एक अच्छे स्तर की प्रमाणिक पॉडकास्ट बनाना, परिश्रम के साथ-साथ महंगा काम भी है. हम आपके लिए और कई अवार्ड जीतने वाली और रोचक पॉडकास्ट ला सकें, इसमें हमारा सहयोग करें. न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें.

Also Read: हार्दिक पटेल: “मैं हिंदू हूं इसलिए मुझे लव जिहाद पर बात करनी चाहिए”

Also Read: ईडब्ल्यूएस आरक्षण: सुप्रीम कोर्ट का फैसला और उस पर तर्क- वितर्क