Report

नए सेंट्रल विस्टा पर क्या है आम लोगों की राय

8 सितंबर को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के एक हिस्से को आम जनता के लिए खोल दिया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 28 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी किया.

यही नहीं सरकार ने ऐतिहासिक राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया है. इसके अलावा भी सरकार ने यहां कई बदलाव किए हैं.

केंद्र सरकार का कहना है कि इन बदलावों से इंडिया गेट कर्तव्य पथ और सेंट्रल विस्टा के इस हिस्से का आकर्षण बढ़ गया है. न्यूज़लॉन्ड्री ने सरकार द्वारा कराए गए इन कार्यों पर आम जनता से बातचीत की है. जानिए क्या है उनकी राय.

देखिए पूरा वीडियो-

यह एक विज्ञापन नहीं है. कोई विज्ञापन ऐसी रिपोर्ट को फंड नहीं कर सकता, लेकिन आप कर सकते हैं, क्या आप ऐसा करेंगे? विज्ञापनदाताओं के दबाव में न आने वाली आजाद व ठोस पत्रकारिता के लिए अपना योगदान दें. सब्सक्राइब करें.

Also Read: सेंट्रल विस्टा नया भारत है? असलियत में हम पुराने भारत की ओर लौट रहे हैं

Also Read: कीर्तिगान: ‘न्यू इंडिया’ का अनभै सांचा, एक जीवंत उपन्यास