NL Interviews

एनएल इंटरव्यू: ‘चैनल का सिर्फ एक ही एजेंडा, मुसलमानों के खिलाफ खबरें करो’

उत्तर प्रदेश न्यूज़ नेशन के पत्रकार अनिल यादव का इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कहते हैं कि संवाददाताओं पर मुसलमानों से संबंधित खबरें लाने का दबाव है. उन पर दबाव है कि मुसलमानों से संबंधित विवाद का पता लगाएं, मुसलमानों को उकसाएं, उन्हें विवादास्पद बयान देने के लिए कहें.

वह आगे कहते है कि सरकार के खिलाफ कोई खबर नहीं करने का आदेश है. अगर कर भी लिया तो चैनल पर नहीं चलेगा. अगर किसी नेता या उनकी नीति की आलोचना करना चाहते हैं, तो उसके लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मायावती और अखिलेश यादव हैं.

ऐसे और भी कई आरोप अनिल यादव ने चैनल पर लगाए हैं. न्यूज़लॉन्ड्री ने उनसे बात की है.

देखिए पूरा वीडियो -

यह एक विज्ञापन नहीं है. कोई विज्ञापन ऐसी रिपोर्ट को फंड नहीं कर सकता, लेकिन आप कर सकते हैं, क्या आप ऐसा करेंगे? विज्ञापनदाताओं के दबाव में न आने वाली आजाद व ठोस पत्रकारिता के लिए अपना योगदान दें. सब्सक्राइब करें.

Also Read: बिहार: झांकी के वीडियो को शराब सप्लाई का बताकर मीडिया संस्थानों ने चलाई खबर, युवक गिरफ्तार

Also Read: “हिंदी मुस्लिम लाओ, योगी- मोदी की आलोचना नहीं”: न्यूज़ नेशन के पत्रकार ने अपने इस्तीफे में कहा