Saransh

सारांश: अमेरिका में एबॉर्शन पर रोक का दुनिया भर में क्यों है असर?

हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला सुनाया. इस फैसले ने 50 साल पुराने 'रो बनाम वेड' मामले को पलट दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने अमेरिका में एबॉर्शन पर रोक लगा दी है. जिसके बाद से दुनिभर में महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि एबॉर्शन कराना उनका अधिकार है. वहीं एक पक्ष यह भी कहता है कि जीवन का अधिकार ज्यादा महत्वपूर्ण है. इसलिए एबॉर्शन पूरी तरह से बैन हो जाना चाहिए.

इस बार हम सारांश के इस एपिसोड में जानने की कोशिश करेंगे कि 1973 में अमेरिका के ऐतिहासिक फैसले 'रो बनाम वेड' को क्यों पलटा गया? गर्भपात के अधिकार को लेकर महिलाएं क्यों लड़ रही हैं, और भारत में इससे जुड़े कानून क्या कहते हैं?

Also Read: जानिए क्यों भारत में अब भी पुरुषों से ज्यादा नहीं हैं महिलाएं?

Also Read: ग्राउंड रिपोर्ट: क्यों नहीं है ट्रांसजेंडर के लिए हेल्पलाइन नंबर?