Report

हसदेव अरण्य को बचाने की लड़ाई छत्तीसगढ़ से दिल्ली पहुंची

छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य जंगल को बचाने की मांग अब पूरे देश में की जा रही है. इस बीच बुधवार 4 मई को दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर विभिन्न संगठनों से जुड़े आदिवासी और पर्यावरण कार्यकर्ताओं के एक समूह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नारे लगाए. उन्होंने पोस्टर और गानों के जरिए अपनी बात रखी.

बता दें कि इस क्षेत्र में विभिन्न कोयला परियोजनाओं को अनुमति मिलने की वजह से संकट में पड़े हसदेव नदी, जंगल और वहां के गांवों को बचाने के लिए स्थानीय लोग पिछले 65 दिनों से ज्यादा से धरने पर बैठे हैं.

देखें पूरा वीडियो-

Also Read: हसदेव अरण्य में काटे जा सकते हैं साढ़े चार लाख पेड़, बचाने के लिए आदिवासियों ने जंगल में डाला डेरा

Also Read: उत्तराखंडः गंगोत्री मार्ग के घने जंगलों पर मंडराता खतरा