Khabar Baazi

पश्चिम बंगाल निकाय चुनावों में पत्रकारों के साथ हिंसा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में हिंसा के बाद, अब एक बार फिर से राज्य में चुनाव के दौरान हिंसा हुई. राज्य के 20 जिलों में 108 नगर निकायों के लिए हो रहे चुनावों में बड़े पैमाने पर हिंसा देखने को मिली.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकाय चुनावों में अलग-अलग मीडिया ग्रुप के नौ पत्रकारों के साथ मारपीट की गई है. टीवी 9 बांग्ला के कैमरामैन के साथ मारपीट की गई. टीवी 9 की खबर के मुताबिक जब चैनल के कैमरामैन ने तस्वीर लेने की कोशिश की, तो उनका कैमरा तोड़ दिया गया.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी दमदम इलाके में चार टीवी चैनलों के पत्रकारों के साथ मारपीट की गई. मारपीट उस समय की गई, जब वे अनियमितताओं और जारी हिंसा को रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहे थे.

निकाय चुनावों में हिंसा को लेकर भाजपा ने ‘लोकतंत्र का मजाक’ करार देते हुए सोमवार को राज्य में बंद का ऐलान किया है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को सिरे से नकार दिया है.

Also Read: एक और चुनावी शो: योगी बनाम अखिलेश, ज़ी न्यूज़ बनाम एनडीटीवी और मायावती का कार्यकाल

Also Read: क्यों मीडिया को राहुल के भाषण में 'दूसरे भारत' की ओर ध्यान देना चाहिए?